18 March 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

जन्म-मृत्यु पंजीयन में पैंडेन्सी पर यूडीसी को 17 सीसीए की चार्जसीट एवं नप आयुक्त गंगापुर को कारण बताओ नोटिस
सवाई माधोपुर।
जन्म मृत्यु पंजीयन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा के दौरान गंगापुर नगर परिषद में 1373 जन्म, एक मृत्यु एवं 3 विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन पैंडिंग हैं। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया तथा जन्म मृत्यु पंजीयन नगर परिषद गंगापुर के प्रभारी यूडीसी मनमोहन को 17 सीसीए में चार्जसीट देने तथा नगर परिषद आयुक्त गंगापुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीयन महत्वपूर्ण कार्य है। जिले जन्म मृत्यु पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 229, नगर निकाय स्तर पर 2 एवं 49 चिकित्सा संस्थानों पर पंजीयन का कार्य किया जाता है। बैठक में ई मित्र एवं मोबाइल एप पंजीयन के बाद जारी किए गए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रगति समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से बनवाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी सतीश सहारिया, नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर रविन्द्र यादव, एडीईओ मंजू जैन, एजाज खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जन्म मृत्यु पंजीयन त्रैमासिक समीक्षा बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल डाबर में 19 मार्च को
सवाई माधोपुर।
आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 19 मार्च को शाम 5 बजे पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत डाबर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल आयोजित की जायेगी।

कलेक्टर ने रिफ्लेक्टर नहीं तो वाहन नहीं अभियान की समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य 23 मार्च को सुबह 11 बजे राज्य के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की वीसी के माध्यम से बैठक लेंगे। इस वीसी की तैयारियों के सम्बंध में गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को ‘‘रिफ्लेक्टर नहीं तो वाहन नहीं’’ अभियान को पूरी जन भागीदारी से संचालित करने के निर्देश दिये। जिले में 26 जनवरी से शुरू हुये अभियान में अब तक 2767 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये तथा 288 वाहनों के चालान काटे गये। यह अभियान पूरे साल चलेगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि परिवहन विभाग वाहन डीलर, फिटनेस सेंटर को निर्देशित करें कि उनके यहॉं आने वाले किसी भी वाहन में रिफ्लेक्टर नहीं है तो इसे लगायें। जिले के सभी टोल नाकोे पर नाका संचालक नाके के दोनों ओर अपने कार्मिकों से गैर रिफ्लेक्टर वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवायें।
कलेक्टर ने समेकित सडक दुर्घटना डेटाबेस की क्रियान्विति की भी समीक्षा की। जिले में 5 ब्लैक स्पॉट जहॉं पिछले कुछ सालों में सर्वाधिक सडक दुर्घटनायें हुई हैं, उनको चिन्हित कर वहॉं सडक डिजाइन में परिवर्तन, चेतावनी बोर्ड लगाने आदि कार्य किये जायेंगे। हेलमेट, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग व नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग आदि बिन्दुओं पर पालना रिपोर्ट की भी जिला कलेक्टर ने समीक्षा की।
कलेक्टर ने बाल वाहिनी सम्बंधी नियमों की अक्षरशः पालना के भी निर्देश दिये। उन्होंने गत 2 साल में जिले में हुई बडी सडक दुर्घटनाओं के कारणों पर परिवहन विभाग की रिपोर्ट पर चर्चा की। कलेक्टर ने पीएचईडी, पंचायती राज संस्थाओं, जनता जल योजना, दोनों नगरपरिषदों पर बकाया बिजली बिलों के के संबंध में समीक्षा की। जिले से गुजर रहे 6 लेन हाइवे निर्माण, एक जिला-एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एसडीआरएफ तथा पीएम केयर फंड से जिले को कोविड-19 बजट आवंटन तथा खर्च सहित अन्य बिन्दुओं पर भी बैठक में समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी, एसई पीएचईडी, जेवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 प्रगति समीक्षा बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
सवाई माधोपुर।
सत्र 2019-20 के लिये बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त देने के लिये शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) ने बताया कि जिन बालिकाओं ने गत वर्ष प्रथम किश्त के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये थे, वे द्वितीय किश्त के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि समस्त बालिकाओं को निश्चित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर से करने होंगे।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: कुतिया की मौत पर भी शोक संदेश आता है, 250 किसानों की मौत पर क्या बोले राज्यपाल मलिक

एनएसएस की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
सवाई माधोपुर।
राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन सवाई माधोपुर में बुधवार को आयोजित हुई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक एवं एडीईओ एजाज अली ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित बजट का उपयोग पी.एफ.एम.एस. पोर्टल द्वारा करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। निदेशालय से प्रशिक्षित कार्यक्रम प्रभारी आशिष कुमार जैन वरिष्ठ सहायक ने समस्त एन.एस.एस. ईकाइयों के संस्था प्रधानों एवं प्रभारियों को पी.एफ.एम.एस. पोर्टल पर ऑनलाइन कार्य करने की जानकारी प्रदान की। आवंटित बजट का उपयोग 31 मार्च 2021 तक कर उपयोगिता प्रमाण पत्र बीकानेर भेजने के निर्देश दिए। जिले में इस वर्ष 6 नवीन एनएसएस इकाईयां गठित की गई है। सभी संस्था प्रधानों को एनएसएस की गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US