भाजपाइयों का हल्ला बोल: कांग्रेस के कुशासन अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपाई उतरे सड़कों पर

धरना-प्रदर्शन एवं हल्ला बोल कर जताया कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश
गंगापुर सिटी
। राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी गंगापुर शहर एवं तलावड़ा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन एवं हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए विभिन्न जनहित की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर के बुधवार को बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मिनी सचिवालय के सामने एकत्रित हुए। कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, अत्याचार, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर के नारेबाजी की। साथ ही वक्ताओं ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। सैकड़ों कार्यकर्ता जमकर के नारेबाजी कर रहे थे। करीब 2 घंटे तक मुख्य सड़क पर भाजपाई बैठे रहे एवं धरना प्रदर्शन को वक्ता संबोधित करते रहे।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा किकांग्रेस की सरकार आम जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई है। घोषणा-पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। ना तो किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की गई, ना बेरोजगारों को 3500 रुपए का भत्ता दिया गया। ना ही रोजगार, ना लड़कियों को शिक्षा फ्री दी गई।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि गहलोत सरकार ने ढाई साल सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में और गांधी परिवार की चापलूसी में निकाल दिए। आमजन के हित एवं विकास कार्यों से कांग्रेस सरकार का कोई वास्ता नहीं है। धरना-प्रदर्शन को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। उसके पश्चात मुख्य द्वार पर मिनी सचिवालय पर नारेबाजी करते हुए भाजपाई अंदर पहुंचे, जहां पर उप जिला कलेक्टर कक्ष में एसडीएम के अनुपस्थित रहने पर भाजपाई कक्ष में बैठ गए और जमकर के नारेबाजी की। कुछ समय बाद और उपजिला कलक्टर अनिल चौधरी पहुंचे, जिस पर भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही उप जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्य से बाहर जाना बताया। उसके बाद भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि कांग्रेस सरकार जन घोषणा-पत्र के वादों को पूरा करे। किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता, बिजली दरों में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए, बीसीआर के नाम पर की जा रही जबरन वसूली को बंद किया जाए, बिजली ट्रिपिंग को बंद कर संपूर्ण बिजली दी जाए एवं किसानों को दिन के समय बिजली दी जाए। प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट है उसमें सुधार किया जाए। इसके साथ ही गंगापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी, लूटपाट, मारपीट, हत्या, छीना-झपटी, अवैध वसूली को रोका जाए एवं कानून व्यवस्था को सुधारा जाए। राज्य सरकार गंगापुर क्षेत्र के विकास के लिए बजट स्वीकृत करे एवं पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से चालू किया जाए। चंबल परियोजना के लिए बजट आवंटित किया जाए। साथ ही राजस्थान ईस्टन कैनाल परियोजना का बजट आवंटित कर आवश्यक कार्य करे, जिससे इस बड़ी महत्वपूर्ण परियोजना से किसान एवं आमजन लाभान्वित हो सके। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल कनेक्शन में राज्य सरकार अपना बजट दे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। कांग्रेसी विधायक झूठी वाहीवाई नहीं लूटे। आयुष्मान भारत योजना को बंद कर राज्य स्तरीय योजना बनाना एवं बजट में कटौती करना आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। केंद्र सरकार की यह बड़ी महत्वपूर्ण योजना है, जिससे गरीब व्यक्ति को लाखों रुपए का इलाज फ्री मिलता है, राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल में टैक्स कम करे। देश में सर्वाधिक टैक्स राजस्थान प्रदेश ले रहा है जिसके कारण महंगा पेट्रोल डीजल मिल रहा है। दौसा-गंगापुर सिटी रेलवे लाइन के समीप सैनी कॉलोनी, रीको एरिया में लोगों का आवागमन बंद है। मुआवजा रीको उठा चुका है लेकिन प्रशासन सुस्त बैठा हुआ है शीघ्र ही रास्ता को खुलवाया जाए।
इसके साथ ही एसटी एससी महिला एवं पिछड़े लोगों के ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं उन्हें बंद किया जाए। देवनारायण योजना के तहत संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए एवं गंगापुर शहर में बढ़ते हुए स्मैक, चरस एवं गांजा नशे के ऊपर रोक लगाई जाए। जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही कोर्ट की रोक एवं पुलिस महानिदेशक के आदेश के बावजूद भी अवैध रूप से बजरी का व्यापार चल रहा है पुलिस चौथ वसूली कर रही है, उसे बंद किया जाए। आम जनता को महंगी दरों में बजरी दी जा रही है, लूटपाट मची हुई है, इसे बंद किया जाए। इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया जाए एवं योजनाओं को सुचारू रूप से चालू किया जाए एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में प्रशासन भेदभाव नहीं करे।
इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरू पुजारी, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, पुखराज सलेमपुर, एसवाई सिंह, जिला महामंत्री मनोज बंसल, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, पार्षद धनसिंह मावई, गोविंद पाराशर, बबलू चौधरी, रामबाबू शर्मा, सावित्री शर्मा, गौरव मंगल, राजेश मावई, मिथलेश व्यास, जगदीश गिरी, गोपाल भाई स्लेट, शिवकुमार शर्मा, जमनालाल वैष्णव, महेश मीणा, सुशील दीक्षित, रूपसिंह, हरि खारवाल, बत्तूलाल गुर्जर, हीरा टेकवानी, शिवचरण मीणा, वेदु शर्मा, सनी गुप्ता, धनेश शर्मा, उदय गुर्जर, भगवान, भवानी गुर्जर, गिर्राज प्रसाद गुप्ता, रमेश चंद, अनिल दुबे, शारदा शर्मा, मीनू मीणा, अंकिता, अनीता देवी, दीपा, नरेश दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।