सवाईमाधोपुर जिले में कोरोना को लेकर सख्ती: मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

टीकाकरण और सैम्पलिंग बढाकर कोरोना की चैन तोडेंगे, एडवाईजरी का पालना नहीं करने वालों पर करें कार्रवाई-कलेक्टर

SAWAI MADHOPUR NEWS: सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को सभी एसडीएम , तहसीलदार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण और सैम्पलिंग की संख्या बढाने तथा बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि गत 2 माह तक कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आने के बाद अब यह पुनः लौट रहा है। देश के कुछ शहरों  में लॉकडाउन लग चुका है। देश में गत सप्ताह कोरोना पॉजिटिव की संख्या 39 प्रतिशत बढी है जो नवम्बर के बाद सर्वाधिक है। ऐसी स्थितियॉं जिले में, राज्य में न बने, इसके लिये पूर्ण अलर्ट रहने की जरूरत है।
कलेक्टर ने बताया कि पैनिक न होने दें लेकिन लापरवाह भी न होने दें। संक्रमण बढने का मुख्य कारण मास्क लगाने, भीडभाड न करने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने जैसे आसान प्रावधानों के प्रति बेरूखी है। बचाव के उपायों को अनिवार्य रूप से अपनाने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाकर इस महामारी के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिये जिले में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी में निर्देश दिये हैं कि चिकित्सक अपने पुराने अनुभव के आधार पर महामारी के नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों को उपयोग में लेें। अधिक टेस्टिंग, भीड़ पर नियंत्रण, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी के कोरोना से बचाव के नियमों की पालना में फिर से कड़ाई लायी जाये। सम्बंधित अधिकारी इन निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित कर आमजन के जीवन की रक्षा करें। राज्य में एक सप्ताह में ही कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर का 3 गुना बढ़ जाना बेहद चिंताजनक है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में जिले में संक्रमण की किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए ऑक्सीजन प्लांट, टेस्टिंग लैब, क्वारेंटाइन संेटर और कन्टेमेन्ट जोन जैसी सुविधाओं को दुरूस्त करें और आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए तैयार रखें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि एक दो दिन तो लोगों को कोरोना एडवाईजरी एवं एसओपी की पालना के लिए समझाईश करें। इसके बाद फिर भी कोई भी व्यक्ति लापरवाही बरते, शादी समारोह व अन्य आयोजन में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करे तो कडी कार्रवाई करें। 2 दिन तक विशेष समझाइश अभियान चलायें। साथ ही मास्क वितरण, माइक और लाउडस्पीकर से जागरूकता कार्यक्रम को भी जारी रखें। एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस और स्थानीय निकाय के अधिकारी  मास्क नहीं पहनने तथा बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। शहर में होने वाले प्रत्येक विवाह आयोजन पर नजर रखें। रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमें कार्य कर रही है जो निरन्तर आरटीपीसीआर टैस्ट के लिये सैम्पल ले रही हैं। इन्सीडेंट कमांडर पूर्ण सक्रिय रहें, छोटी सी लापरवाही भारी पड सकती है। व्यापारियों को पुनः मोबिलाइज करें, उन्हें समझायें कि बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान, सेवा न दें, भीडभाड न होने दें, इससे आपकी जान को भी खतरा है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मोबिलाइजर्स को पूर्ण सक्रिय करंे जो लोगों को समझायें कि कोविड-19 का एकमात्र बचाव मास्क लगाने जैसी सावधानी और टीकाकरण है। टीका पूर्ण सुरक्षित है तथा  इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। कलेक्टर ने सैम्पलिंग बढ़ाने तथा संदिग्ध रोगियों को आइसोलेट कर उनका तुरन्त इलाज शुरू करने के भी निर्देश दिये। जॉंच सुविधाओं का पूर्ण क्षमता से उपयोग करें।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि जिले में 61 सरकारी और 2 निजी अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण चल रहा है। एसडीएम टीकाकरण में तेजी लाने के लिये राजस्व मशीनरी को अधिक सक्रिय करें । टीकाकरण बढने से संक्रमण की चैन तोडने में आसानी होगी। जिले में 60 साल से अधिक आयु के लगभग 1 लाख 60 हजार व्यक्ति हैं। इन सभी को दोनों डोज नियमित अंतराल में देना सुनिश्चित करें क्योंकि यह आयु वर्ग के व्यक्ति के संक्रमण का शिकार होने का सबसे अधिक खतरा है। सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों के साथ आमजन को जागरूक करने की बात कही। बैठक में एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी समस्त एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।

कोरोना एडवाईजरी की पालना एवं टीकाकरण के लिए समन्वित प्रयासों के लिए सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

Read More: Ashoka University में क्यों मचा है सियासी बवाल, आ सकते हैं दो और इस्तीफे


प्रो एक्टिव होकर कार्य करें राजस्व अधिकारी, लंबित प्रकरणों का करें समय पर निस्तारणः कलेक्टर

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को आमजन की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई स्थानीय स्तर पर तत्परता से जीरों पैंडेन्सी के लक्ष्य के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रो एक्टिव होकर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें, जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो।
कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे साप्ताहिक आधार पर कार्यों की समीक्षा करें और जो कार्मिक अपने कार्य में कोताही बरत रहा है उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।
मिशन मोड में कार्य करें अधिकारीः कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राजस्व अधिकारियों को समर्पित होकर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमाज्ञान के लम्बित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए तथा गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार देने के संबंध में बकाया प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मिशन मोड में निस्तारण करने के निर्देश दिए। नामांतरण/म्यूटेशन के 446 प्रकरण पैंडिंग होने पर बौंली तहसीलदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निर्धारित 27 बिन्दुओं के आधार पर अपने क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की लगातार समीक्षा कर तथा अपने कार्मिकों की बैठक लेकर प्रगति को जांचे। जिला कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों का निस्तारण समय पर करने की बात कही। उन्होंने रेवेन्यू केसेज की अधिक पैंडंेन्सी पर नाराजगी जताते हुए पैंडेन्सी समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकार की राजस्व आय एवं वसूली लक्ष्य अनुसार पूर्ण की जावें। उन्होंने एल.आर.एक्ट एवं एम.ए.सी.टी. के प्रकरणों के भी त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने खातेदारी के मामलों में रेकार्ड एवं मौके की जांच कर सभी विवाद रहित मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विचाराधीन राजस्व मुकदमों के त्वरित एवं नियमानुसार निस्तारण के प्रयास किये जायें ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने सभी प्रकार की बकाया राजस्व वसूली के लिए मिशन मोड में प्रयास करने एवं शत-प्रतिशत वसूली किये जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में पंजीयन कार्य लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिए। बैठक में म्यूटेशन, जमाबंदी, सीमाज्ञान, प्राथमिक जांच, तहसीलदार लेवल की जांच, सेग्रिगेशन, कम्प्यूटर में म्यूटेशन फीडिंग और मॉडल रिकॉर्ड रूम के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिए। म्यूटेशन के जिले में 1734 प्रकरण पैंडिंग है, इन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक जांच, तरतीम आदि के प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश भी दिए गए। खातेदारी के अधिकार के संबंध में समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में अब तक 2472 प्रकरणों में से 414 का निस्तारण किया गया, शेष का भी शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक पात्र लोगों को मोबिलाइज करें। इस कार्य में पटवारी, ग्रामसेवक, शिक्षक, बीएलओ, ग्राम स्तरीय समितियों तथा जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर वैक्सीनेशन करवाएं। इसी प्रकार कोरोना एडवाईजरी की पालना, नो मास्क-नो एंट्री के संबंध में जागरूक करने के साथ कार्रवाई भी करें। बैठक में एडीएम सवाई माधोपुर डॉ सूरज सिंह नेगी, एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More: Coronavirus Punjab: पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, सिनेमाघरों-मॉल में लगाई पाबंदी

तीन दवा विक्रेताओं का लाईसेन्स निलम्बित

सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर तीन दवा विक्रेताओं के लाईसेन्स निलम्बित किये है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स पीनल मेडिकल स्टोर गंगापुर सिटी एवं मैसर्स सिद्धार्थ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर खेरदा सवाई माधोपुर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 15 दिन के लिए तथा मैसर्स पाराशर मेडिकल स्टोर गंगापुर सिटी का 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक 5 दिन के लिए अस्थाई रूप से निलम्बित किया है।

Read More: Yogi Govt Completes four years: योगी सरकार के चार साल, बोले-दुनियाभर से निवेशकों के लिए पहली पसंदी बनी UP

जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 25 मार्च को

सवाई माधोपुर। जिला स्तर पर युवाओं के कार्यक्रमों को गति देने व मार्गनिर्देशन के लिए गठित जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 25 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

Read More: Bhopal Sexual Abuse: भोपाल BJP कार्यालय में युवती से यौन शोषण, वायरल वीडियो पर कांग्रेस के सवाल

रसद विभाग के 2 डिफाल्टरों की कृषि भूमि होगी नीलाम
सवाई माधोपुर।
जिला रसद अधिकारी कार्यालय के बाकीदार रूपचन्द पुत्र गोरधन मीना निवासी डेहकवा की राजस्व ग्राम डेहकवा में स्थित कृषि भूमि की गत 10 मार्च को नीलामी होनी थी परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा बोली नही लगाने के कारण अब यह नीलामी  23 अप्रेल को डहकवा ग्राम में मौके पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली बोली के रूप में होगी।
सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि इसी प्रकार नरोत्तम लाल जाट पुत्र लड्डूलाल जाट दत्तक पुत्र सांवलिया जाट की कुण्डेरा में स्थित कृषि भूमि की खुली बोली के रूप में गत 9 मार्च को नीलामी होनी थी, इसमें भी कोई बोलीदार उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अब 22 अप्रेल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुण्डेरा में मौके पर खुली बोली में नीलामी होगी। दोनों नीलामियों में बोली लगाने से पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रूपये जमा करवाने होंगे।

Read More: Maharashtra Politics Antilia Case: मुंबई से दिल्ली तक हलचल, महाराष्ट्र में शरद पवार से मिले अनिल देशमुख

कोरोना जागरूकता पोस्टर का वितरण

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढ़ने एवं कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से कोरोना बढ़ने का खतरा बढ़ने लगा है।
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा आमजन को कोरोना के बचाव के लिय जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा जागरूकता पोस्टर एवं मास्क आदि का वितरण किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर लोगों को एडवाईजरी की पालना के लिए समझाईश की।

जरूरतमंदों के लिये खुलेगी खुशियों की दुकान

सवाई माधोपुर। नगर परिषद शहर में आश्रय स्थलों पर जरूरतमंदों के लिये खुशियों की दुकान खोलेगी। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि निदेशालय स्वायत्त शासन विभाग के निर्देश पर डीएलबी डायरेक्टर दीपक नन्दी ने सभी निकायों को आश्रय स्थलों पर अन्दर व बाहर संचालित नेकी की दीवार को समेकित करते हुए आमजन के लिए खुशियों की दुकान शुरू की करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर में आश्रय स्थल गौरव पथ पर 5 फीट से लेकर 20 फीट जगह दुकान के लिये आवंटित कर शीघ्र खुशियों की दुकान संचालित की जायेगी। नगर परिषद द्वारा संचालित की जाने वाली खुशियों की दुकान आमजन के लिये वरदान साबित होगी। उन्होंने आमजन से घर पर रखी अनुपयोगी वस्तुए जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते-चप्पल आदि सामग्री जिनका उपयोग नही करते है और वह किसी जरूरतमंद के काम आ सकती है, ऐसी अनुपयोगी सामग्री खुशियों की दुकान पर लाने की अपील की।

Read More: Mumbai Saga Review: जॉन की फिल्म में इमरान की डायलॉगबाजी से थर्राए दर्शक, संजय गुप्ता ने बजाई खतरे की घंटी

धूमधाम से मनाएंगे परशुराम जयंती, ब्राह्मण समाज महूकलां की बैठक में किया निर्णय

गंगपुर सिटी। परशुराम जयंती महोत्सव मनाने को लेकर ब्राह्मण समाज महूकलां की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 14 मई को परशुराम जयंती पर शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया गया।
ब्राह्मण समाज महूकलां की ओर से 14 मई को परशुराम जयंती मनाने का निर्णय किया। जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा भी निकालने पर चर्चा हुई। पार्थिव शिवलिंग पूजन समारोह का भी आयोजन रखा गया है। यह आयोजन आचार्य श्री अंशुल पाराशर औंकारेश्वर द्वारा कराया जाएगा। बैठक में धर्मशाला निर्माण सहयोगार्थ कपून ड्रॉ निकालने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज महूकलां अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने की। बैठक में विशम्भर शर्मा, नन्दकिशोर, रामस्वरूप, सुरेश, बालकिशन, रामसहाय, प्रमोद, कैलाश चतुर्वेदी, कैलाश तिवारी, राजेन्द्र सारस्वत, मनोज, मुकेश, हेमेन्द्र, कीर्ति, बाबूलाल, जगदीश, डालचंद शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US