रेलवे में निजीकरण का सभी पर पड़ेगा दुष्प्रभाव-गालव, वेसेरेए यूनियन का दीपावली मिलन समारोह

गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से बुधवार को मलारना स्टेशन पर दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में यूनियन महामंत्री मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ,मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर सहित सैकड़ों यूनियन पदाधिकारियों व रेलकर्मियों ने भाग लिया। यातायात शाखा संगठन सचिव रामकेश मीणा बताया कि इस दौरान गालव ने रेल कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही कहा कि रेलवे में निजीकरण होने से समाज के सभी वर्गो पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। देश के युवाओं के रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे। युवाओं को कम वेतन पर निजी कंपनियों में मजबूर कार्य करना पड़ेगा। वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत बंद हो जाएगी। महिलाओं व दिव्यांगों को मिलने वाली रियायत बंद हो जाएग। कैंसर और गंभीर बीमारियों पर मिलने वाली रियायत बंद हो जाएगी। दैनिक यात्री, स्वतंत्रता सेनानी आदि को मिलने वाली सभी रियासतों को बंद कर दिया जाएगा। छात्र- छात्राओं को मिलने वाली रियायत बंद हो जाएगी।
गालव ने निजीकरण के फलस्वरूप होने वाले दुष्परिणामों के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया और आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए अपील की। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में महामंत्री को रोडसाइड स्टेशन पर रेल आवासों की जर्जर अवस्था, समय पर कर्मचारियों को भत्ता नहीं मिलने, रात ड्यूटी करने के बावजूद रात्रिकालीन भत्ता नहीं मिलना, स्टेशन मास्टर के लिए टुनाइट रोस्टर, सेंट्रलाइज हैड क्वार्टर गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर बनाए जाने, रोड साइड स्टेशनों पर पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाने की जानकारी दी।
एलआर आरजी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था के नहीं मिलने, मलारना स्टेशन पर आरपीएफ चेक पोस्ट लगाने की मांग की। रोडसाइड स्टेशनों पर कैंप लगाकर प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को एचआरएमएस एप का प्रशिक्षण देने, युवा कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।
क्षेत्रीय संगठनों के द्वारा ने महामंत्री ज्ञापन सौंप कर बताया कि इस क्षेत्र के कम से कम 40 से 50 गांव के लोग सवाई माधोपुर या गंगापुर सिटी जाकर अपनी लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। इससे समय और पैसे की हानि होती है। क्षेत्र के लोग 15-20 वर्षों से अवध एक्सप्रेस व मेवाड़ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते आ रहे हैं मगर क्षेत्र के लोगों की इस समस्या की ओर ना तो किसी राजनीतिक जनप्रतिनिधियों ने एवं नाही रेलवे के अधिकारी द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान दिया गया है। मथुरा रतलाम लोकल गाड़ी अभी भी बंद पड़ी है उसे अब चालू करवाएं। मलारना स्टेशन पर वेटिंग रूम बनवाने की भी मांग की। स्टेशन अधीक्षक मलारना हरिप्रसाद मीणा को मुख्य यातायात प्रबंधक जबलपुर के द्वारा संरक्षा के लिए विशेष कार्य करने के लिए अवार्ड देने के लिए इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष हरकेश मीणा को वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर साउथ इंचार्ज के पद पर लगाए जाने के लिए कर्मचारियों ने यूनियन का आभार जताया। यातायात शाखा के संगठन सचिव रामकेश मीणा ने मंच संचालन किया मनोज मीणा, रामनिवास मीणा, रामप्रसाद मीणा, ताराचंद मीणा, अजीत सिंह, प्रेम सिंह मीणा, मुकेश मीणा, लेखराज सिंह, जय सिंह गुर्जर, बाल किशन, कमलेश गुर्जर, स्टेशन अधीक्षक मखोली मूलचंद मीणा, कैलाश गुर्जर, जगदीश गुर्जर, मनोहर गुर्जर, महेश मीणा, रघुवीर सिंह, नरसी गुर्जर, जगमोहन गुर्जर, अशफाक खान, शमशेर खान, रवि गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर, धर्म सिंह मीणा, सरपंच जोरावर सिंह एवं मकसूदन पुरा सरपंच मोहर सिंह गुर्जर, समाजसेवी अकबर आदि उपस्थित थे।