सीएम का पुतला दहन किया: डॉ. किरोड़ीलाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

गंगापुरसिटी। आमागढ़ दुर्ग पर मीनेष भगवान का ध्वज फहराने के बाद जयपुर में राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को युवाओं ने यहां फव्वारा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ. मीना को रिहा करने की मांग भी की। डॉ. मीना की गिरफ्तारी के विरोध में युवा नेता अन्नत बड़ीला के नेतृत्व में समर्थकों ने सुबह करीब १० बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले का दहन किया। साथ ही डॉ. मीना को जल्द रिहा नहीं किए जाने पर जयपुर बायपास पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर अन्नत बड़ीला ने कहा कि डॉ. मीना को सर्व समाज के नेता है। इस दौरान युवाओं ने डॉ. मीना के समर्थन में और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए। इस अवसर पर राकेश, उत्तम, सुरेश गुर्जर, विकास, महेन्द्र जोगी, अवधेश बैंसला, महेश सैनी, हनुमान सैन, बली, रवि भरतुन, हरकेश, वीरेन्द्र आदि मौजूद थे। हालांकि बाद में डॉ. मीना को रिहा कर दिया गया था।