
गंगापुरसिटी। वार्ड 22 में नसिया कॉलोनी स्थित भगतसिंह पार्क के समुचित विकास व समस्याओं के समाधान के लिए शहीद भगतसिंह पार्क विकास समिति सदस्यों ने नगर परिषद पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। समिति के धनेश शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में पार्क में पूर्व में समय-समय पर कॉलोनीवासियों, सामाजिक संस्थाओं, भामाशाहों, नगर परिषद, पूर्व व वर्तमान पार्षदों के द्वारा लगवाए गए पौधे सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए उचित देखभाल के लिए संवेदक को निर्देशित करने, पार्क में बागवान लगाने, चारदीवारी को ऊंचा कर फ्रेंसिंग लगाने, हाई मास्क लाइट लगाने, कचरा पात्र रखवाने, दो सफाईकर्मी लगाने, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर सभापति शिवरतन अग्रवालव आयुक्त दीपक चौहान ने पार्क विकास समिति, भारत विकास परिषद शाखा सुभाष के साथ मिल कर पार्क की समस्याओं का निराकरण करा कर पार्क को आवश्यक सुविधाओं सहित हरा-भरा बनाने में सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस पर समिति सदस्यों की ओर से नगर परिषद प्रशासन का आभार जताया गया। इस दौरान पार्षद रामबाबू शर्मा, कमलेश महावर, धनसिंह मावई, हेमन्त शर्मा निदेशक कुहू स्कूल, सूरज प्रसाद गर्ग निदेशक नवीन स्कूल, सुरेश चंद शर्मा, धनेश शर्मा, देवांग पाठक, शशांक मीणा, संजय अरोड़ा, राजेश पाल, नरेंद्र जैन, अशोक शर्मा टी स्टॉल वाले, राजीव नरूका, मनोज शर्मा, मनोज मीणा, पिंटू गुर्जर, पूर्व पार्षद पन्नी देवी, अशोक शर्मा, भरत लाल, राजेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।