गंगापुरसिटी। जयपुर रोड स्थित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में रविवार को अग्रवाल शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी सुरेशचंद गुप्ता (गहनोली) वाले की देखरेख में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक चले मतदान में सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सदस्य महिलाएं भी उत्साह के साथ मतदान करने के लिए कन्या महाविद्यालय पहुंची। 3532 सदस्यों में से 1795 ने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि 14 सदस्यों के लिए 20 प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग लिया।
मतदान शुरू होने से पहले ही उम्मीदवार व उनके समर्थक अग्रवाल कन्या महाविद्यालय पहुंच गए। इस दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मनुहार का यह दौर दिनभर चलता रहा। इस दौरान चुनाव से जुड़े लोग व्यवस्थाओं में जुटे रहे। शहर के विभिन्न स्थानों से मतदाताओं को अग्रवाल कन्या महाविद्यालय लाने और वापस छोडऩे के लिए बस की व्यवस्था भी की गई। मतदान पूरा होने के बाद मतगणना शुरू कर दी गई है। देर रात तक परिणाम आने की संभावना जताई गई है। बढ़ती कलम की वेबसाइट पर चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद विस्तार से दिखाया जाएगा।