बरकरार है टेलरिंग का क्रेज

त्योहारी सीजन में कपड़ों की सिलाई में व्यस्त है टेलर
मनचाही फिटिंग है पसंन्द का प्रमुख कारण
गंगापुरसिटी।
ब्रांडेड रेडिमेड कपड़े के बढ़ते प्रचलन के दौर में भी टेलर के द्वारा सिले गए कपड़ों का क्रेज बरकरार है। भले ही पसंन्द करते ही और बिना इंतजार किए रेडिमेड कपड़े आपको मिल जातेे है, लेकिन आज भी टेलर के पास कपड़े सिलवाने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है। इसके पीछे कपड़ों की मनचाही फिटिंग और सिलाई प्रमुख कारण है। टेलरिंग को प्राथमिकता देने वालों में युवा से लेकर बुर्जग तक शामिल है। ऐसे में दीपावली का त्योहार आने से गंगापुरसिटी में टेलर शॉप पर कपड़े सिलाने वाले लोगों का पहुंचना जारी है। इसके चलते टेलर मास्टर लोगों के कपड़े तैयार करने के लिए नाप लेते और कपड़ों की कटिंग करते नजर आते है तो कारीगार के कदम सिलाई मशीन को चलाते नजर आ रहे हैं। शहर में बड़ी संख्या में टेलरिंग शॉप संचालित है। इनमें जेन्टस व लेडिज टेलरिंग की अलग-अलग शॉप संचालित है। जेन्टस पेंट-शर्ट, कुर्ता-पायजामा और सूट की सिलाई के लिए पहुंच रहे है तो लेडिज टेलर महिलाओं के लहंगा, चुन्नी, ब्लाउज, सूट आदि कपड़ों की सिलाई में व्यस्त है। टेलरिंग सेवा से जुड़े लोगों का कहना है कि भले ही रेडिमेड का चलन बढ़ा है, लेकिन आज भी कपड़े सिलवा कर पहनने वालों की संख्या कम नहीं है। अधिकांश लोग मनचाही फिटिंग को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में आज भी लोग इस क्षेत्र में रोजगार पा रहे हैं।