राष्ट्रीय एकता दिवस पर सचिवालय में मुख्य सचिव ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथ

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि नागरिकों को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों में बंटे भारत को विषम परिस्थितियों में भी एक राष्ट्र बनाने का भागीरथी कार्य किया। 
श्री आर्य रविवार को सचिवालय परिसर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। ये समारोह सरदार पटेल की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया था। समारोह में मुख्य सचिव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 

इस दौरान 44वें ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में राजस्थान की कबड्डी तथा वॉलीबॉल की विजेता टीमें भी उपस्थित रही। मुख्य सचिव ने सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट को बधाई देते हुए खेल की बारीकियों पर खिलाड़ियों से चर्चा की।
समारोह में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा और कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री हेमंत कुमार गेरा सहित अन्य अधिकारियों ने भी सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।