पल्लीवाल जैन महासभा: धरा को बनाएंगे हरा-भरा

गंगापुरसिटी। मानसून का दौर शुरू होते ही पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से पौधारोपण कार्य शुरू किया गया हैं। रविवार को क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को सहजने का संदेश दिया। इसके तहत अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा गंगापुरसिटी व पल्लीवाल मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा मैदान में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल थे। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के 101 पौधे रोंपे गए। इस मौके पर पल्लीवाल जैन महासभा सदस्यों ने दशहरा मैदान में दो बैंच लगाने की घोषणा की। साथ ही सदस्यों ने दशहरा मैदान में अहिंसा चक्र प्रतीक लगाने की इच्छा जताई। इस पर सभापति ने सदस्यों से इस बारे में नगर परिषद को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। शाखा अध्यक्ष सुरेशचंद जैन ने सहयोग के लिए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजीव पल्लीवाल, सुरेश जैन, हेमन्त जैन, मनीष जैन, राकेश पल्लीवाल, अजीत जैन, अनिल जैन, धर्मेश जैन, राकेश जैन, विकास जैन, अरविन्द जैन, रजनीश जैन, महेश जैन, शीतल जैन, सिद्धार्थ जैन, मुकेश, भागीरथ, वेदप्रकाश सहित पल्लीवाल मोटर्स का स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
कब्रिस्तान में किया पौधरोपण
इसी प्रकार नहर रोड स्थित कब्रिस्तान में भी रविवार को पौधरोपण किया गया। मुस्लिम खिदमतगार कमेटी की ओर से विभिन्न प्रकार के फल व फूलदार पौधे लगाए गए। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस मौके पर मोहम्मद आसिम ने कहा पौधे जीवन का आधार है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने पौधों की उपयोगिता के साथ पर्यावरण के महत्व को साबित कर दिया। सभी को पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर अलीम बाबू, याकूब ड्राईवर, यासीन सैफी, ईदी, मुजाहिद गद्दी, मोहम्मद फरमान, नसरूद्दीन आदि मौजूद थे।