- नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति व उपसभापति ने भव्य समारोह के बीच किया कार्य ग्रहण
गंगापुर सिटी। हाल ही नगर परिषद Gangapur City के चुनावों में जनता के मत एवं समर्थन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत से बोर्ड बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। आज गंगापुर नगर परिषद प्रांगण में भव्य समारोह के तहत पूजा-अर्चना के साथ मोहन आचार्य के सानिध्य में नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति शिवरतन गुप्ता उर्फ वीरू गुट्टा व उपसभापति वीरेंद्र शर्मा उर्फ वीरू पुजारी के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
सभी के सहयोग से करेंगे Gangapur City के चहुंमुखी विकास
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक-सवाई माधोपुर की लोकप्रिय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह खटाना, निवर्तमान सभापति संगीता बोहरा, निवर्तमान उप सभापति दीपक सिंघल, जिला महामंत्री मनोज बंसल, पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट नवीन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, मंडल प्रभारी हनुमंत दीक्षित, आरपीएससी पूर्व सदस्य ब्रह्म सिंह गुर्जर, यूआईटी चेयरमैन जगदीश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद गायिका काजल ने गणेश वंदना की। भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी उपस्थित अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी शहर के नवनिर्वाचित पार्षद, प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत-सत्कार किया गया।
भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सभापति रूप में अपने प्रथम मंचीय सम्बोधन में नवनिर्वाचित सभापति के रूप में गंगापुर की आवश्यकता स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए गंगापुर को शिक्षा नगरी व सामाजिक संगठनों की स्थली बताते हुए अपने कार्यकाल के दौरान गंगापुर के चहुंमुखी विकास के लिए अपने विजन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने सभी पार्षदों व शहरवासियों से गंगापुर के विकास के लिए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इसके बाद टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने नवनिर्वाचित सभापति व उपसभापति एवं पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में गंगापुर सिटी में केंद्र द्वारा कई प्रकार की योजनाओं के तहत सीवरेज अमृत योजना के कार्य चल रहा है। इसके साथ ही आगे भी केंद्र की ओर से गंगापुर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने आगामी समय में गंगापुर में उनके द्वारा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को दूर करने की बात भी कही।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि गंगापुर सिटी नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति कई प्रकार के सामाजिक संगठनों के सदस्य हैं। वे पूर्ण रूप से अनुभवी हैं। उनके द्वारा अपने अनुभवों के आधार पर गंगापुर के चहुँमुखी विकास में सभी पार्षदों एवं आम जनता के सहयोग से चार चांद लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी 60 वार्डों के पार्षद एक परिवार के रूप में गंगापुर के विकास को गति प्रदान करेंगे।
Read Also: Fraud Marriage: Jodhpur में रोटी बनाने आई लड़की की जबरन करा दी शादी
उन्होंने वर्तमान विधायक रामकेश मीना से कहा कि भाजपा सरकार के रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करने का श्रम कर गंगापुर के विकास में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पूर्व सभापति गीता देवी नरूका ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित हैं। साथ ही बोर्ड के सभी सदस्यों एवं सभापति का निश्चित रुप से गंगापुर के चहुंमुखी विकास में हर संभव सहयोग करने का कार्य करेंगी।
इस अवसर पर निवर्तमान सभापति संगीता बोहरा व निवर्तमान उपसभापति दीपक सिंघल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, साउंड एसोसिएशन, विवाह समारोह एसोसिएशन आदि ने नवनिर्वाचित सभापति का स्वागत-सत्कार किया।
कार्यक्रम के अंत में सांसद जौनपुरिया व समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभापति वीरू गुप्ता ने सभापति कुर्सी पर बैठकर अपने कार्य का शुभारंभ किया। कार्य ग्रहण समारोह का संचालन भाजपा वरिष्ठ नेता सुशील दीक्षित ने किया।
Read also: Hathras में फिर से गरमा रही सियासत, भारी पुलिस बल तैनात
कार्यक्रम में निजी विद्यालय संघ जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा, हेमंत शर्मा, रामू गुट्टा, राधा दीक्षित, सरिता बंसल, सुरेंद्र मित्तल, महेंद्र लोढ़ी, मदन मोहन आर्य, जितेंद्र नरूका, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा, सवाई सिंह राजावत, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, भाजपा मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, अशोक कमालपुरा, गोपाल धामोनिया, रामकेश छंगा, दर्शन सिंह गुर्जर, जगदीश गिरी, जितेंद्र उपाध्याय, पार्षद गोविंद पाराशर, बबलू चौधरी, गौरव मंगल, रामबाबू शर्मा, सुनील विजयवर्गीय, भवानी सिंह गुर्जर, धनसिंह गुर्जर, कृष्ण कुमार गोयल, नीरज दीक्षित, नीतेश मोदी, नरेंद्र हरसाना, हेमेन्द्र तिवारी, नागेश लोढ़ी, विनोद शर्मा महू सहित शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण व शहर के प्रबुद्ध गणमान्यजन उपस्थित थे।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट