Fraud Marriage in Jodhpur: बिचौलिए ने दूल्हे से किसी को भी अपनी शादी के बारे में बताने के बारे में मना किया था. फिर दुल्हन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के नाम पर ठग ने दूल्हे से लाखों रुपये लूट लिए
Fraud Marriage in Jodhpur
जोधपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से शादी (Marriage) करवाकर लूटने की एक घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक शख्स को शादी करवाने के नाम पर ठग लिया गया. शादी के बाद मायके पहुंचकर जब दुल्हन (Bride) ने पति को फोन करके सच्चाई बताई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. दुल्हन ने बताया कि वो तो रोटी बनाने का काम करती है, उस दिन शादी में भी वो रोटियां बनाने ही आई थी. लेकिन डरा धमकाकर जबरदस्ती शादी करवा दी गई
ठग ने रोटी बनाने का काम करने आई लड़की को धमकाकर करवा दी Fraud Marriage
राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में उम्मेद सिंह को गंगा सिंह नामक एक शख्स ने अपने रिश्तेदार की बेटी से शादी करवाने का झांसा देकर ठग लिया. फिर राजस्थान के नागौर में उम्मेद सिंह और उनके परिवार के लोगों को लड़की के परिवार से मिलाने भी ले गया. लेकिन जब शादी का नंबर आया तो बिचौलिए गंगा सिंह ने उम्मेद सिंह की शादी अपनी रिश्तेदार से ना करवाकर रोटी बनाने का काम करने वाली एक दूसरी लड़की से करवा दी.
Read Also: जम्मू-कश्मीर को पूजा देवी के रूप में मिली पहली Ladies bus Driver (महिला बस ड्राइवर)
मायके पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे को बताई सच्चाई
शादी के 2 दिन बाद दुल्हन ने उम्मेद सिंह को फोन पर बताया कि आपके साथ मेरी शादी जबरन करवाई गई है. मैं तो नागौर में हो रही शादी में रोटियां बनाने का काम करने आई थी. उन्होंने मुझे 1 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देने का वादा किया था. लेकिन बाद में धमकाकर मुझसे कहा गया कि चुपचाप शादी कर लो. फिर डर के मारे मैंने भी आपसे शादी कर ली.
आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस हुआ दर्ज
पीड़ित उम्मेद सिंह ने अब राजस्थान (Rajasthan) पुलिस (Police) से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने जोधपुर (Jodhpur) के मतोड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी गंगा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बिचौलिए ने Fraud Marriage की बात बताने से किया था मना
गौरतलब है कि बिचौलिए गंगा सिंह ने पीड़ित उम्मेद सिंह से कहा था कि ज्यादा लोगों को अपनी शादी के बारे में नहीं बताना. उम्मेद सिंह को अपनी शादी की इतनी ज्यादा खुशी थी कि कोई बात ना बिगड़े इसलिए गंगा सिंह की बात मानते हुए अपने रिश्तेदारों तक को शादी की बात नहीं बताई
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट