
गंगापुरसिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर सवाई माधोपुर जिले में विशेषकर गंगापुरसिटी में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। पूर्व विधायक ने पत्र में बताया है कि कृषि विभाग व कॉपरेटिव विभाग ने समय पर खाद मंगाने में लापरवाही की है। इसके चलते खाद नहीं मिलने से किसान मारा-मारा फिर रहा है, लेकिन उसे खाद नहीं मिल रहा है। जबकि यह फसल बुवाई का उचित समय है। उन्होंने बताया कि वे इस बारे में एक माह से चेता रहे हैं। इससे पहले भी दो पत्र इस बारे में लिखे हैं। उन्होंने किसानों को अतिशीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
