गंगापुरसिटी। दिगम्बर जैन मंदिर नसियाजी में गुरुवार को दर्शनार्थियों के लिए शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मनोज कुमार मानस कुमार जैन विनायका परिवार की ओर से वाटर कूलर भेंट किया गया। विनायका परिवार की ओर से फीता काट कर वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या, डॉ. पीसी सेठी, कैलाशंचद जैन, चांदमल, सुमेर जैन, के. के. जैन, नवनीत काला, अशोक पाटनी, अमित पाटनी, विमल जैन गोधा, नरेन्द्र जैन नृपत्या, राजेन्द्र गंगवाल, राजेश काला सहित जैन समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे। वाटर कूलर भेट करने पर जैन समाज की ओर से विनायका परिवार को स्वागत भी किया गया।
Related Articles
Panchayat Election 26 को: ईवीएम में बंद होगा प्रत्याशियों का भाग्य, मतदान की सभी तैयारियां पूरी
गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार (26 अगस्त) को मतदान होगा।गंगापुरसिटी व बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य […]
पौधरोपण: हरियाली का दिया संदेश
गंगापुरसिटी। सावन के माह और मानसून के दौर में क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 10 में ट्री गार्ड सहित 20 पौधे लगाए गए। […]
‘एस.टी.एस.ई. में राज्य में टॉप 20 में सर्वाधिक चयन देकर डी. एस. साईन्स अकेडमी ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान ‘
कक्षा 10 के 11 तथा कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के 2 विद्यार्थियों का टॉप 20 में चयनगंगापुर सिटी। मा. शि. बोर्ड राजस्थान द्वारा दिसम्बर 2021 में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एस.टी.एस.ई.) का परिणाम […]