बातों में उलझाकर महिला से ठगी, ले गए हजारों की कीमत के जेवर

गंगापुरसिटी। प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास मंगलवार सुबह दो जने एक महिला को उसके परिवार से जुड़ी बातों में उलझा कर हजारों रुपए के कीमत के जेवर ठग ले गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ठगी की वारदात प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास रहने वाली अंजना जैन पत्नी राजेश जैन के साथ हुई। पीडि़त महिला ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह जैन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। इस दौरान प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास खड़े मिले युवक ने आई केम्प के बारे में पूछा। इस पर उसने चुंगी पर आई हॉस्पिटल के बारे में बताया। इस दौरान एक अन्य भी वहां आ गया। युवक ने महिला को उसके बेटों के बारे में बताया और कहा कि बड़े बेटे के साथ समस्या आती रहती है। अच्छा करने पर भी बुरा होता है। वहां पहुंचे दूसरे युवक को भी उसके परिवार की समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही महिला से सोने की कान की बॉली, मंगलसूत्र और अंगूठी उतार कर पर्स में रखने को कहा। इस पर उसने जेवर चश्मे के पर्स में रख दिए तो पर्स को दूसरे लड़के को पकड़ाने को कहा। इसके बाद वे बातों में उलझा कर पर्स को ले गए। कुछ ही पल में युवकों के गायब होने पर महिला को ठगे जाने के बारे में पता चला। पर्स में 500 रुपए भी रखे हुए थे। ठगे गए जेवर की कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई गई है। पीडि़ता की ओर से इस सम्बन्ध में उदेई मोड थाने में प्राथमिकी प्रस्तुत की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी परिवार की समस्याओं में उलझा कर ठगी की इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। नगर परिषद की एक महिला कार्मिक भी इस प्रकार की घटना की शिकार हो चुकी है।