गंगापुर सिटी से भाजपा सदस्य हेमन्त शर्मा भी मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से
नई दिल्ली में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP NADDA) से उनके आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा एवं पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले नवीन सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP NADDA) ने सभी नवीन सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा भाजपा में शामिल होने पर सभी को हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर जेपी नड्डा (JP NADDA) ने कहा कि हम सबको मिलकर राजस्थान के हर परिवार तक केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देनी है तथा संबंधित परिवारों को इन योजनाओं का लाभ भी दिलवाना है । साथ ही आमजन को यह बताना है कि इन सभी योजनाओं में अधिकांश पैसा केंद्र सरकार का खर्च हो रहा है और राजस्थान की गहलोत सरकार नाम मात्र का आर्थिक सहयोग कर इन योजनाओं का संपूर्ण श्रेय लेना चाहती है।
उपस्थित सभी नवीन सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए बैठक समाप्त की। यह जानकारी गंगापुर सिटी से बैठक में शामिल होने वाले भाजपा सदस्य शिक्षाविद् हेमंत कुमार शर्मा ने दी।