अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने बांटे 101 पौधे

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रीना पल्लीवाल की अध्यक्षता में विजय पैलेस में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिनमें महिलाओं की योग्यता के अनुसार उन्हें पद दिए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत ऊषा सेठी ने सभी की मंगल कामना के साथ की। अध्यक्ष श्रीमती रीना पालीवाल के द्वारा महामंत्री रचना मित्तल, कोषाध्यक्ष बबीता डांस, उपाध्यक्ष साक्षी अग्रवाल, ममता गोयल, मंत्री उर्मिला डांस, मीडिया प्रभारी रक्षा बरडिया, सांस्कृतिक मंत्री रेनू गर्ग, आरती जैन, कविता रावत, प्रचार मंत्री मनीषा डांस, हेमा, कृष्णा ठाकुरिया, संगठन मंत्री सुनीता आर्य, दुलारी, पूजा, अंजना रावत, बबीता जिंदल, सुमन, ऊषा झंगिनिया, सरिता का टीका लगाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। श्रीमती रीना पालीवाल के लॉयंस क्लब गंगापुर सिटी के अध्यक्ष बनने पर कौशल्या बिरला, सुमन सुराणा, प्रीति जैन, आरती जैन, ममता जैन, ललिता, रेनू, अमिता, लक्ष्मी, ममता खण्डेलवाल, चंचल गुप्ता के द्वारा टीका लगाकर, दुपट्टा पहनाकर और क्राउन पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।

एक कदम हरियाली की ओर अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को पौधे दिए गए और उनके पालन-पोषण का संकल्प दिया गया, इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शिप्रा गोयल भी मौजूद थी। कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए उषा सेठी के द्वारा कई गेम भी खिलाए गए। कार्यक्रम के अंत में छलनजी के द्वारा पौधे के औषधीय गुण बताए गए और कहा गया कि औषधीय पौधों को घर में जरूर से जरूर लगाना चाहिए, जिससे हम पर्यावरण की और हमारी रक्षा कर सकेंगे।