जलसेवा अभियान: जल सेवकों का हुआ सम्मान

जल सेवा से गंगापुर का नाम हुआ रोशन- पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

सेवा कार्यों में जलसेवा सर्वोत्तम- शिवरतन

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की ओर से हुआ आयोजन

गंगापुर सिटी। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी द्वारा विगत कई महीनों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए की जा रही निशुल्क जलसेवा के अंतिम दौर में शुक्रवार शाम करौली रोड स्थित वृंदावन रिसोर्ट में जलसेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं आयोजकों द्वारा जल सेवा में सहयोग करने वाली जल सेवकों, सामाजिक संगठनों एवं अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर, तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकरअभिनंदन किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन एवं महामंत्री डॉ. मनोज जैन ने बताया कि महावीर जयंती से शुरू हुई है जलसेवा 15 जुलाई तक जारी रहेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेल यात्रियों के लिए भीषण गर्मी के मौसम में की गई जलसेवा के कारण शहर का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने जलसेवकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में जहां लोग अपने घरों से कूलर और एयर कंडीशन से बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं, दो-तीन माह तक लगातार रेलवे स्टेशन पर आकर गर्मी से बेहाल रेल यात्रियों के लिए जल सेवा करना बहुत ही बड़ा सेवा कार्य है।

इस अवसर पर नगर परिषद् के सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि सेवा के कार्यों में किसी व्यक्ति को पानी पिलाना सबसे पुनीत कार्य माना गया है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के कार्यकर्ताओं एवं शहर के समाजसेवियों ने जल सेवा को बेहतरीन तरीके से आयोजित किया है, इसके लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता मानव सेवा से ही है। यदि हम एक-दूसरे का सहयोग नहीं करेंगे तो समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। जैन ने कहा कि गंगापुर सिटी सोशल ग्रुप का नाम आज पूरे भारत में जल सेवा के लिए जाना जाता है।

ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन एवं महामंत्री डॉ. मनोज जैन ने जल सेवा में सहयोग करने वाले सभी जल सेवकों एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जल सेवकों का किया सम्मान कार्यक्रम के दौरान जल सेवा के मुख्य संयोजक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष नरेंद्र जैन-नीता जैन नृपत्या, जल सेवा सह संयोजक धर्मेंद्र- निशा पांड्या, सौरव- उर्वशी गंगवाल, कृष्ण- मोनिका जैन का जल सेवा के बेहतरीन आयोजन के लिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, ग्रुप के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर, माला व दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया गया।

इस दौरान क्लब 91 के सदस्यों द्वारा भी वासुदेव-प्रेस बंसल, वीरेन्द्र-रेनू आर्य, विनोद-पूजा खण्डेलवाल, राजेश-नीतू मंगल, मुकेश-मंजू गुप्ता, अनुराग-अंजू जिन्दल के नेतृत्व में मुख्य जलसेवा संयोजक नरेंद्र जैन-नीता जैन एवं धर्मेन्द्र-निशा पांड्या का माला पहनाकर, साफा बांधकर व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया।

जल सेवक सम्मान समारोह के क्रम में जल सेवा में सहयोग करने वाले सतीश जैन पाड्या, वासुदेव-प्रेस बंसल, वीरेन्द्र-रेनू आर्य, विनोद-पूजा खण्डेलवाल, राजेश-नीतू मंगल, मुकेश-मंजू गुप्ता, अनुराग-अंजू जिन्दल, लॉयंस क्लब गरिमा अध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा व सचिव मुकेश राजाराम मीना, राजेश-अंजना गंगवाल, मुकेश गुप्ता, दीपक पंवार, मयंक कुमार, नरेंद्र कुमार, कुलदीप गौतम, सुमित, ललित कुमार, जतिन कुमार, महेंद्र सोनी, शुभम गुप्ता, पूर्णिमा गोयल सहित दर्जर्नों कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर, तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन, लॉयंस क्लब गरिमा, श्याम सखा मित्र मंडल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, श्वेताम्बर जैन समाज, श्वेतांबर जैन नवयुवक मंडल, निजी विद्यालय संघ सहित दर्जनों समाजसेवियों का अभिनंदन आयोजक मंडल द्वारा किया गया।