ABVP: 11 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से गुरुवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही मांगों के समर्थन में नारे लगाए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस मौके पर एबीवीपी के जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार हठधर्मिता के साथ कार्य कर रही है। छात्र व बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
पूर्व जिला सह संयोजक नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार छात्रों के प्रति हठधर्मिता पर उतर आई है। इससे छात्रों को शिक्षा के मामले में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में महिला उत्पीडऩ के मामले भी बढ़ रहे है, जो कि शर्मनाक है। इसी प्रकार नगर सह मंत्री जोनू बैरागी ने सरकार का छात्रों के प्रति दोहरा रवैया अपना रही है। इस मौके पर रवि शर्मा, राजेश बैंसला, जय उपाध्याय जाट बड़ौदा, अखिलेश गांधी, रवि गुर्जर, मनोज सैनी, भंवर गुर्जर, राजाराम गुर्जर, दीपक शर्मा, पंडित मनोज, सुनील जोशी, नागेश लोढ़ी, नीरज गुप्ता, आसाराम कटारिया, भूपेंद्र गुर्जर, पिंटू सैनी, अमित सैनी, दिलखुश, विकास शर्मा, हंसराज सैनी आदि मौजूद थे।
यह है मांगे
जिला सह सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा पूरा करने, जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में सुविधाओं का उपयोग नहीं किया है, उन छात्रों की फीस वापस करने, टीचिंग व नॉन टीचिंग के रिक्त पदों को भरने, रोकी गई छात्रवृति को छात्रों के खातों में डालने, निशुल्क छात्रा शिक्षा का वादा पूरा करने की मांग की गई है। इसके अलावा निजी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में एक समान फीस के लिए कमेटी का गठन करने, महिला उत्पीडऩ के मामलों में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने, विभिन्न विभागों में लम्बित भर्तियों का समाधान कर बेरोजगारों को राहत देने, पूरे प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ शोध प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की मांग भी शामिल है।