रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जताया आक्रोश, प्रदर्शन कर DRM को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। कोटा मंडल में रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को रेल कर्मचारियों ने लॉबी व स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए स्टेशन अधीक्षक को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने कहा कि गंगापुरसिटी मुख्यालय का रनिंग कर्मचारी लोको पायलट जब टूंडला या तुगलकाबाद से गाड़ी संचालन के लिए इंजन का चार्ज लेते हैं तब इंजन में यदि खराबी होती है तो उसके द्वारा इसके बारे में कोटा कंट्रोल ऑफिस को सूचना दी जाती है तो कोटा कंट्रोल द्वारा गाड़ी संचालन नहीं करने के निर्देश दिए जाते हैं और उसी इंजन और गाड़ी को लेकर टूंडला व तुगलकाबाद का रनिंग स्टाफ गंगापुरसिटी गाड़ी का संचालन करता हुआ आता है। गंगापुरसिटी मुख्यालय के स्टाफ को वहां पर इंक्वायरी के नाम पर रोक लिया जाता है। इससे उन्हें मानसिक प्रताडऩा होती है।

READ MORE: ABVP: 11 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

लोको शाखा सचिव राजेश चाहर ने कहा कि सवाई माधोपुर में लोको मेंटेनेंस स्टाफ के इंचार्ज वरिष्ठ खंड इंजीनियर टीआरएस से विद्युत लोको के मरम्मत कार्य के स्थान पर रनिंग रुम की देखरेख का कार्य करवाया जा रहा है। इस कारण वहां पर विद्युत लोको का मरम्मत कार्य ठीक प्रकार नहीं हो पा रहा है। इससे गाड़ी संचालन में रनिंग स्टाफ को परेशानी होती है। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतवनी दी कि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने पर आंदोलन को विवश होंगे। इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारी नदीम खान, आदिल खान, रघुराज सिंह, सतवीर सिंह, अनिल शर्मा, ओ. पी. कौशिक, इमरान खान, शरीफ मोहम्मद, चंद्रभान मीना खडीप वाले, गुड्डू पठान, विजय जोनवाल, दिनेश मीणा, मोतीलाल मुद्गल, लक्ष्मी नारायण मीना, बने सिंह सैनी आदि रेलकर्मी उपस्थित थे।