27 अगस्त को आंदोलन! पीले चावल बांट दिया न्यौता

स्कूल शिक्षा परिवार
गंगापुरसिटी।
स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से 27 अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित आंदोलन (Protest) को लेकर बुधवार को पीले चावल बांट कर स्कूल संचालकों को जयपुर चलने का न्यौता दिया गया।
जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा के नेतृत्व व तहसील अध्यक्ष अवधेश जैमिनी के सहयोग से नोडल केंद्रों पर सभी स्कूल संचालकों को जयपुर आंदोलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि गंगापुरसिटी से बस द्वारा सुबह 6 बजे बस से स्कूल संचालक, शिक्षक व अभिभावक जयपुर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में 1 सितंबर से कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा तक विद्यालय खोलने, पिछले 3 वर्षों आरटीई का भुगतान अति शीघ्र दिलाने, बोर्ड द्वारा सम्बन्धता शुल्क पर लगाई गई अनावश्यक पैनल्टी माफ करने व सरकारी व प्राइवेट स्कूल के पोर्टल समानता से खोले जाना शामिल है। इसके मद्देनजर नॉडल मिर्जापुर, सैनिक नगर, नहर रोड, सालोदा मोड, महूकलां क्षेत्रों का दौराकर आंदोलन (Protest) में चलने के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रवक्ता गोविंद पाराशर ने बताया कि जिला अध्यक्ष के साथ ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश जैमिनी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जैन, राजेश शर्मा, नीतू सिंह धाबाई, महेंद्र नापित, रामकेश सैनी, रामकिशोर गुर्जर, मुकेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र जैन, अब्दुल अहमद, प्रदीप शर्मा, दिनेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र मित्तल, सुरेंद्र राजपूत, शिवकुमार शर्मा, हंसराज मीणा, अशोक शर्मा, रामसिंह राजपूत आदि मौजूद थे।