Lions club Garima: नेत्र चिकित्सा शिविर में 112 नेत्ररोगियों की जाँच, 57 नेत्ररोगियों के मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपेरशन

गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब गरिमा की ओर से गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला परिसर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 112 नेत्ररोगियों की आँखों की जाँच की गई तथा मोतियाबिंद से ग्रसित 57 रोगियों को ऑपेरशन के लिए चयनित किया जाकर उनके मोतियाबिंद का नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपेरशन पुराने सीपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित श्री श्याम आई हॉस्पिटल में जयपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें: केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

इस अवसर पर लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लॉयन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल, प्रशासक लॉयन सौरभ बरडिय़ा, नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लॉयन मुकेश राजाराम मीना, रीजन सचिव लॉयन आशीष कुमार शर्मा, लॉयन सचिन बंसल सहित श्री श्याम आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बिशन सिंह व अवधेश जैमन मौजूद रहे।
गौरतलब है कि लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा प्रत्येक गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से अब तक दो हजार नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा करवाए जा चुके हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US