एडीएम ने भी करवाया टीकाकरण
सवाई माधोपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बजरिया शहरी पीएचसी में खुद के टीका लगवाकर किया। इस अवसर पर कलक्टर ने कहा कि आमजन में कोविड टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भय एवं भ्रम नहीं रहे, इसलिए उन्होंने खुद शहरी पीएचसी बजरिया में दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर पहला टीका लगवाया है। कलक्टर ने कहा कि ये वैक्सीन इम्यूनिटी, सैफ्टी और ऐफिकेसी तीनों पैमानों पर खरी उतरती है।
कलक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण के प्रथम चरण में मेडिकल से जुड़े लगभग सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड के टीके लगाए गए है। दूसरे चरण में जिले के सभी राजस्व अधिकारी व नगर परिषद व फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोरोना का टीके लगवाएं जा रहे है। आमजन में टीके को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां व भ्रम नही हो। उन्होंने बताया कि उपखण्ड़ अधिकारियों ने भी अपने अपने उपखंड में दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर टीका लगवाया है। जिला कलक्टर के बाद एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी ने भी टीका लगवाया। गुरूवार को जिले में आठ स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया गया।
सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लगवाया टीका:- कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सभी प्रक्रियाएं पूरी की। पंजीयन जांच से लेकर, सत्यापन के बाद कलेक्टर ने टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर टीका लगवाया। इसके बाद ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा चिकित्सकों की निगरानी में बैठे रहे। इसके बाद कलेक्टर ने कहा कि दूसरे चरण में पहला टीका लगवाकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने संदेश में कहा ‘‘ जब भी बारी आए, बिना किसी डर के टीका लगवाएं’’
गौरतलब हैं कि जिले में अब तक तकरीबन 7 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड का टीका लग चुका है, जिनमें से एक भी स्वास्थ्यकर्मी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी नहीं हुई है। इस दौरान सीएमएचओं डॉ. तेजराम मीना, पीएमओ डॉ बीएल मीना, तहसीलदार प्रीति मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपखंड मुख्यालयों पर एसडीएम ने लगवाए टीके:- जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं एडीएम ने दूसरे चरण का शुभारंभ टीका लगवाकर किया। वहीं उपखंड मुख्यालयों पर संबंधित एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में टीका लगवाकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया।
नगर परिषद कार्मिकों को टीकाकरण शुक्रवार को:- कलेक्टर ने बताया कि गुरूवार को राजस्व कार्मिकांे के टीकाकरण के बाद दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स में नगर परिषद गंगापुर एवं सवाई माधोपुर के कार्मिकों के कोविड-19 का टीकाकरण शुक्रवार 5 फरवरी को किया जाएगा।
15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 18 फरवरी को
सवाई माधोपुर। अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ प्रधान मंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने यह जानकारी दी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US