सामाजिक सरोकार: पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा

लॉयन्स क्लब सार्थक की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब सार्थक की साधारण सभा की बैठक शनिवार शाम अग्रवाल धर्मशाला में हुई।
बैठक की मुख्य अतिथि क्लब की रीजन चेयरपर्सन दीपिका सिंघल तथा विशिष्ट अतिथि केबिनेट एडवाइजर लॉयन दिनेश सिंघल रहे। विशेष आमंत्रित सदस्य बतौर डॉ. रवि गुप्ता मौजूद थे। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग ने की।
क्लब सचिव लॉयन ललित कुमार ने छह माह के दौरान क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों का तथा क्लब कोषाध्यक्ष वासुदेव बंसल ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।
केबिनेट एडवाइजर सिंघल ने संगठन के पीडित मानवता के सरोकार में महत्ती भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं क्लब सार्थक की ओर से किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
रीजन चेयरपर्सन दीपिका सिंघल ने क्लब सार्थक द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे विशेष सेवा प्रकल्प की प्रशंसा की। साथ ही क्लब को हर संभव मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने का वायदा किया।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वगत-अभिनन्दन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सार्थक के दिव्यांगजन और सेरिब्रल पालसी के लिए चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प की जानकारी देते हुए बताया कि सार्थक ने इस दिशा में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने क्लब टीम के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे आगामी समय मेें इस प्रकल्प को और भी बेहतर तरीके से करें। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए सेवा सारथी के रूप में दिए गए सहयोग के लिए सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
बैठक के दौरान पारिवारिक भ्रमण पर चर्चा हुई, जिसके लिए लॉयन वीरेन्द्र आर्य को संयोजक बनाया गया है। मंच संचालन वासुदेव बंसल ने किया।
कार्यक्रम में विनोद गुप्ता, डॉ. एम. एम. गुप्ता, अनिल गोयल, अनुराग जिंदल, मयंक शर्मा, भूपेश गर्ग, राजेश मंगल, पवन गुप्ता, डॉ. संतोषलॉ भण्डारी, रेखा गर्ग, मधु भण्डारी, सीमा गुप्ता, दीपा गुप्ता, रेनु आर्य, प्रेस बंसल, अर्चना गोयल, अंजू जिंदल आदि सदस्य मौजूद थे।