Candle March: दुष्कर्म और हत्या आरोपियों को मिले सख्त सजा

गंगापुरसिटी। दिल्ली में कार्यरत एक युवती से दुष्कर्म और हत्या के मामले मेें आरोपियों को सख्त सजा की मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की ओर से कैण्डल मार्च निकाला गया। एसडीपीआई के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में दशहरा मैदान से शुरू होने के बाद कैण्डल मार्च फव्वारा चौक पर पहुंचा। आसिफ खान ने बताया कि 27 अगस्त को युवती का अपहरण कर दुष्कर्म और चाकू से बार कर हत्या कर दी गई। अभी तक इस मामले में न्याय नहीं मिला है। उन्होंने केन्द्र व दिल्ली सरकार से इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की अपील की।

READ MORE: UP चुनाव से पहले मुजफ्फर नगर से विरोध का बिगुल फूकेंगे किसान, क्या बोले BKU नेता राकेश टिकैत

उन्होंने बताया कि देश में समाज विशेष के लोगों के साथ लॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे दलित, मुस्लिम, आदिवासी सभी लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया। उन्होंने ऐसे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक कठोर नियम बनाने की मांग भी की। जिला महासचिव ए, के. मलिक ने बताया कि बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मॉब लिचिंग की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष शकील अहमद, उपाध्यक्ष शकील अहमद, नजरूद्दीन, सचिव इरफान चौधरी, शाहरुख खान, इमरान बागबान, मोहम्मद साजिद मलिक, सद्दाम हुसैन, कोषाध्यक्ष रहमान खान, मकसूद खान, सद्दाम खान, मुबारिक खान, अनवर अली, आसिफ नांगल, शमशेर भाई, आसिफ बंजारा, याकूब भाई, तारिक जमाल, फहीम खान, पार्षद मोहम्मद इस्माइल, साकिर खान, इरफान मलिक, शाहरुख खान, इश्तियाक खान, अमजद शेख, रफीक आदि शामिल थे।