जिले के मदरसों में पढ रहे 11077 विद्यार्थियों को मिड डे मील मिलेगा
सवाईमाधोपुर। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये संचालित प्रधानमंत्री महोदय के 15 सूत्रों की जिला स्तरीय समिति ने निर्णय लिया है कि जिले में राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित सभी 147 मदरसों में पढ रहे 11077 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जायेगा।
गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने बताया कि इससे अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का मदरसों में ठहराव बढेगा तथा ड्रॉप आउट दर कम होगी। बैठक में कलेक्टर ने अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिये यूआईटी को भूमि आवंटन करने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय पर बन रहे अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निर्माण जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
गंगापुर सिटी के ग्रामीण क्षेत्रों में 2011 की जनगणना के आधार पर क्लस्टर गठन करने के निर्देश दिये ताकि यहॉं स्वरोजगार प्रशिक्षण और लोन से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीओ सिटी नारायण लाल शर्मा , जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जालोर सडक दुखांतिका के बाद जिला कलेक्टर हुये चौकस, विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश
सवाईमाधोपुर। जालोर जिले में बुधवार को स्कूल से लौट रहे 5 बच्चों की बेकाबू कार से कुचलकर मृत्यु के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस सम्बंध में जागरूक करने के निर्देश दिये ।
गुरूवार को आयोजित यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों को समझायें कि यदि सड़क के दोनो ओर फुटपाथ है तो फुटपाथ का प्रयोग करें। बिना फुटपाथ वाली सड़क पर एकदम दाहिनी ओर चलें। सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग, सबवे तथा फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करें और जहां पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, वहां सावधानी से सड़क पार करें। आठ साल से कम उम्र के बच्चों को व्यस्क व्यक्ति की सहायता से ही सड़क पार करनी चाहिए। जब आने जाने वाला वाहन काफी दूरी पर हो, तभी सड़क पार करें। दौड़ कर या जल्दबाजी में सड़क पार नही करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यह सूचना विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप या ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से भी प्रसारित करवायें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ’नो मास्क, नो एंट्री’ की तरह ही ’नो रिफ्लेक्टर, नो व्हीकल’ नारे को थीम बनाकर सड़क सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़े। कलेक्टर और एसपी सुधीर चौधरी ने गत 3 साल में चिन्हित ब्लैक स्पॉट जहॉं अधिक सडक दुर्घटनायें हुई हैं, उनके सुधार के लिये किये प्रयासों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इन स्पॉट के पास चेतावनी बोर्ड लगाकर फ्री नहीं होना, वहॉं तकनीति दृष्टि से सुधार भी करना है।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाईवे पर पशुओं की आवाजाही रोकने के लिए मनरेगा के जरिये फेंसिंग करवाने के प्रस्ताव तैयार करें। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट रोड के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर हरित पट्टी विकसित करने के निर्देश दिये ताकि यहॉं कोई बडी सडक दुर्घटना न हो जाये।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिला मुख्यालय पर बजरिया, शर्मा होटल, हम्मीर सर्कल, जामा मस्जिद, बरवाडा स्टैंड, सब्जी मंडी में यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। दोनों नगरपरिषद क्षेत्रों में आयुक्त, आरटीओ, पीडब्लूडी, पुलिस तथा व्यापारी मिलकर नो वंेडिंग जोन, नो पार्किंग जोन, पार्किंग, नो हॉर्न जोन निर्धारित करेंगे। एसपी ने निर्धारित आयु सीमा से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों को समझाइश अभियान चलाने तथा टीआई को वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिये।
एसपी ने परमिट अवधि समाप्त हो चुके वाहन को जब्त करने तथा खटारा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। जिला परिवहन अधिकारी, रोडवेज आगार प्रबंधक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सभी बाल वाहिनियों, रोडवेज एवं ऑटो व सिटी बस चालकों की आंखों की जांच -विजन टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। निर्धारित गति का उल्लंघन, डैक चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने और दुर्घटना की सम्भावना बढाने, ओवरलोड वाहनों पर कठोर कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: Burqa Controversy: बुर्के पर बयान के बाद गरमाई सियासत, ये क्या बोल गए योगी के मंत्री
कोरोना जॉंच बढाने के कलेक्टर के निर्देश के बाद जॉंच 1 हजार प्रतिदिन पहुंची
सवाईमाधोपुर। आरटीपीसीआर टेस्ट लगातार बढाने के जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश के बाद गुरूवार को जिले में 1 हजार सैम्पल लिये गये। 10 दिन पूर्व मात्र 2 सौ के आसपास सैम्पल लिये जा रहे थे।
कलेक्टर ने गुरूवार शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सीएमएचओ को निर्देश दिये कि टेस्ट की संख्या और बढाये। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शादी समारोह को रेंडमली चैक करेें तथा बाहरी राज्यों से आये व्यक्ति की नेगेटिव रिपोर्ट भी रेंडमली जॉंच करा ले कि फर्जी तो नहीं है। जिले में अभी 19 पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 2 जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हैं तथा 17 होम आईसोलेशन में हैं। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की सूचना एसडीएम, तहसीलदार, थानेदार को देने के निर्देश दिये ताकि मॉनिटिरिंग की जा सके। इन 19 में किसी की भी हालत न तो क्रिटिकल है, न ही किसी अन्य गम्भीर बीमारी से पीडित है। उन्होंने होम आइसोलेशन वाले मरीज के स्वास्थ्य की निरन्तर निगरानी तथा कॉंटेक्ट हिस्ट्री वालों के स्ैम्पल लेने के भी निर्देश दिये। बैठक में एसपी सुधीर चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्कालीन मनरेगा एक्सईएएन ने पूर्व कलेक्टर के तबादले के बाद भी उनकी आईडी से किये 86 कार्य स्वीकृत
सवाईमाधोपुर। जिला परिषद के तत्कालीन अधिशासी अभियंता (मनरेगा) हरि सिंह मीणा को चार्जशीट सौंपी गई है। जिला परिषद के सीईओ आर एस चौहान ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा का प्रभारी अधिकारी रहते हुए उन्होंने 1 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 10 करोड 69 लाख 52 हजार 269 रूपए राशि के 190 कार्याे की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां कलेक्टर और सीईओ की बिना अनुमति जारी की। इसमें भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया का अलवर तबादला हो जाने के बाद भी 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक उनकी आईडी से 86 कार्य स्वीकृत कर दिये जबकि वर्तमान जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 1 दिसम्बर को ही चार्ज ले चुके थे तथा इससे भी पहले नन्नूमल पहाडिया रिलीव हो चुके थे। कलेक्टर ने उक्त अधिशासी अभियंता के समय के पुराने कार्याे की जॉंच करवाने के निर्देश भी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए है।
राजीव गांधी जल संचय योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के कार्याे की प्रगति समीक्षा कर दिए निर्देश
लापरवाही बरतने पर वाटरशेड के चौथ का बरवाडा सहायक अभियंता को 17 सीसीए की चार्जशीट
सवाई माधोपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना तथा राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत स्वीकृत कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने पंचायत समिति वाईज स्वीकृत कार्याे एवं प्रगति की समीक्षा कर समय पर कार्य करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वाटर शेड अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि राजीव गांधी जल संचय योजना तथा समेकित जल ग्रहण कार्यक्रम में जिन स्थानों पर पूर्व में खेत में फसल खडी होने के कारण मेढबंदी, चारागाह विकास, जल संरक्षण ढॉंचा जैसे व्यक्तिगत लाभ के कार्य शुरू नहीं किये गये थे, वहॉं तत्काल निर्माण कार्य शुरू करें।
कलेक्टर राजीव गांधी जल संचय योजना के क्रियान्वयन और निगरानी के लिये गठित ब्लॉक स्तरीय समिति को सक्रिय रखें तथा ग्राम स्तरीय समितियों के कार्यों की निरन्तर निगरानी कर वाटर शेेड एजेंसी के माध्यम से तकनीकि सहायता सुनिश्चित करें। बैठक में चौथ का बरवाडा के वाटरशेड सहायक अभियंता की कार्य में लापरवाही तथा न्यून प्रगति पर 17 सीसीए में चार्जशीट देने के निर्देश भी अधीक्षण अभियंता को दिए।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 29 करोड 29 लाख रूपये लागत के 3067 जल ग्रहण कार्य चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हैं। इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इसी प्रकार वाटरशेड के तहत स्वीकृत जलग्रहण के कार्याे के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने पंचायत समिति वाइज सहायक अभियंता से कार्याे की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित ठेकेदार को समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के ठेकेदार पर 10 प्रतिशत की एलटी लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बीएसआर रेट अनुमोदितः कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में ग्रामीण बीएसआर जिला स्तरीय दर निर्धारण कमेटी की बैठक भी हुई। जिसमें कमेटी द्वारा बीएसआर रेट के संबंध में चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
यह भी पढ़ें: निराश्रित, आश्रयहीन, विक्षिप्त, विकलांग, असहाय और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित Apna Ghar संस्था
सरकारी योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र वंचित न रहे, इसके लिये वॉलंटियर्स चलायेंगे जिले में विशेष अभियान
सवाई माधोपुर. केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की पूर्ण सफलता के लिये जरूरी है कि लाभार्थी समूह को इनकी पूर्ण जानकारी हो तथा निगरानी, क्रियान्वयन में उनकी सक्रिय भागीदारी हो। इसके लिये जिले में अब नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स की भूमिका का विस्तार किया जायेगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि ये वॉलंटियर्स सरकारी योजनाओं के साथ ही लोगों को मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, पीसीपीएनडीटी जैसे महत्वपूर्ण अधिनियमों और महत्वपूर्ण संवैधानिक और विधिक अधिकारों की भी जानकारी देंगे। अवैध शराब, अशुद्ध खाद्य सामग्री, बाल श्रम, लिंग चयन, विद्यार्थियों के स्कूल से ड्राप आउट जैसे मामलों में ये स्वयं तो सम्बंधित ऐजेंसियों को सूचना देंगे ही, आमजन को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करेंगे। विभिन्न विभाग जिनकी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, वे भी वॉलंटियर्स को तकनीकि व वित्तीय मदद उपलब्ध करवायेंगे ।
‘‘कैच द रैन’’ कैम्पेन को आमजन तक पहुंचाने के लिये आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता अमित जांगिड को जिला कलेक्टर ने बैठक में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इन्हें 5 सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि भी मिली है। उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर गत 22 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिये ‘‘कैच द रैन वाटर’’ कैम्पेन का शुभारम्भ किया है। यह कैम्पेन देश भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 30 मार्च से आगामी 30 नवम्बर की अवधि मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने कैच द रैन वाटर, जल शक्ति अभियान, राजीव गांधी जल संचय योजना, जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार के लिये एकीकृत प्रयास करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में कलेक्टर ने दौंदरी पुरूष मंडल तथा मलारना चौड़ महिला मंडल को स्पोर्ट्स किट प्रदान किये। कलेक्टर ने बताया कि केन्द्रीय कॉर्पाेरेट मंत्रालय युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण देने के लिये कार्यक्रम चला रहा है। इसके लिये देश के चुनिंदा जिलों में सवाईमाधोपुर का चयन किया गया है।
नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक हर्षित खंडेलवाल ने बताया कि आमजन को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के लिये वॉलंटियर्स लगातार प्रयास कर रहे हैं। जुलाई 2019 में आयोजित स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप में जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः सिंगोर कलां मंडल, सर्वाेदय नवयुवक मंडल, सवाईमाधोपुर तथा खुशी महिला मंडल को क्रमशः 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार रूपये का पुरूस्कार मिला है।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना, गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मनीषा शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. बी.एल. मीना, प्रारम्भिक शिक्षा के डीईओ (मुख्यालय) राधेश्याम मीना, एडीईओ चन्द्रशेखर जोशी, जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज, आरएसएलडीसी के जितेन्द्र सिंह, खेल स्टेडियम के मनोज शर्मा, डॉ. सुमन मीना, जटवाड़ा मंडल के संरक्षक सुरेश चन्द्र, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, नेहरू युवा केन्द्र के महेन्द्र शर्मा, बैंक ऑफ बडौदा की आरसेटी के राजेन्द्र कुमार बैरवा तथा लोकेश जांगिड, विकास नापा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
अवैध बजरी खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के निर्देश
सवाईमाधोपुर। अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकने के लिये गठित एसआईटी की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में समिति ने अनेक निर्णय लिये और सम्बंधित विभागों को इनकी पालना कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यदि किसी उपखंड में बदली हुई परिस्थितियों के कारण चौक पेास्टों को शिफ्ट करना है तो एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक व माइनिंग अधिकारी मिलकर निर्णय लें। बजरी माफिया द्वारा कुछ चौक पोस्टों वाले रास्तों के बजाय अन्य रास्तों से बजरी परिवहन करने के कारण जिला कलेक्टर ने ये निर्देश दिये। पुलिस, राजस्व, माइनिंग, परिवहन और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से अवैध बजरी खनन और परिवहन के 721 के मामले दर्ज किए गए है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जब्ती करते ही बजरी, वाहन, अन्य मशीनरी की वीडियोग्राफी करवाये ताकि बाद में बजरी खुर्दबुर्द न की जा सके। इसका भंडारण और निगरानी एसडीएम के निर्देशन में होगी। जब्त बजरी की जल्द से जल्द नीलामी करे या सार्वजनिक निर्माण विभाग को बीएसआर दर से हैंडओवर करने के संबंध में उच्चाधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के लिए एएमई को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ओवर स्पीड वाहन विशेषकर ओवरलोडेड तूडी या बजरी भरे वाहन को जब्त करें। बजरी माफिया के लिये रैकी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन के प्वांइट्स और सभी चौक पास्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा इनकी मॉनिटरिंग करने, ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता समितियों का गठन कर बजरी माफिया से सम्बंधित सूचनायें समय पर पुलिस को देने के लिये समझाइश करने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, सभी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के मिट्टी खुदाई मामले में एडीएम जॉंच अधिकारी नियुक्त
सवाईमाधोपुर। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के लिये ठेकेदार द्वारा खनन व राजस्व विभाग की अनुमति के बिना मिट्टी खुदाई के मामले में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी को जॉंच अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जांच अधिकारी एडीएम इस मामले में राजस्व, खनिज एवं पंचायत स्तर की जांच करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच अधिकारी को मांगी जाए गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि ये अधिकारी 7 दिवस में जॉंच अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे। एडीएम द्वारा इसका सत्यापन कर देखा जायेगा कि रिपोर्ट सही है या नहीं । इसके बाद ठेकेदार व जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि मीडिया में खबर आयी थी कि कई स्थानों पर ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर रहा है । इसके साथ ही अनुमत गहराई से ज्यादा खुदाई कर दी गई है जिससे खतरनाक गड्डे बन गये हैं, जहॉं कोई फेंसिंग नहीं की गई, चेतावनी बोर्ड नहीं लगाये गये जिससे लोगों और पशुओं के गिरने का खतरा है। मानसून में जब इनमें पानी भर जायेगा, ये खतरा बढ जायेगा।
यह भी पढ़ें: Lions club Garima: नेत्र चिकित्सा शिविर में 112 नेत्ररोगियों की जाँच, 57 नेत्ररोगियों के मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपेरशन
पूर्व छात्र हीरेन्द्र कुमार शर्मा ने मानटाउन विद्यालय के बच्चों के लिये कम्प्यूटर और प्रिंटर दान किया
सवाई माधोपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन को इस विद्यालय के पूर्व छात्र हीरेन्द्र कुमार शर्मा ने 51 हजार रूपये मूल्य का डेल कम्पनी का डेस्क टॉप कम्प्यूटर एवं एच.पी. प्रिन्टर दान किया है। हीरेन्द्र वर्तमान में जयपुर में राज्य सरकार के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत है।
भामाशाह हीरेन्द्र ने बताया कि जिस विद्यालय में पढ कर वे इस पद तक पहुंचे, उसको पै बैक करना उनका दायित्व था। इससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी कि वे भी मन लगाकर पढाई करें तथा सक्षम बन कर विद्यालय, शिक्षक व समाज की सेवा करें। गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह हीरेन्द्र शर्मा का प्रिंसिपल आभा सोनी, कम्प्यूटर लैब प्रभारी शकुन्तला कुमारी, डीसीटीसी प्रभारी दशरथ लाल, अशोक टटवाल , विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अभिनंदन किया गया।
फोटो केप्शन:- 25 पीआरओ 5 मानटाउन विद्यालय में पूर्व छात्र व भामाशाह हीरेन्द्र कुमार शर्मा के अभिनंदन समारोह में उपस्थित प्रिंसिपल व स्टाफ।
एक मुश्त समझौता योजना की अन्तिम तिथि 31 मार्च
सवाई माधोपुर। सवाईमाधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक की कृषि/अकृषि एकमुश्त समझौता योजना 2019 का लाभ लेने की अन्तिम तिथि आगामी 31 मार्च है।
बैंक के प्रबंध निदेशक केदार मल मीना ने बताया कि इस योजना में किसानों के अवधिपार ऋणों के अंकित ब्याज दर या 8 प्रतिशत साधारण ब्याज में से जो भी कम ह,ै लिया जायेगा।
इस योजना में उपभोक्ता ऋण, स्वरोजगार ऋण, पोप व अन्य राजकीय प्रायोजित योजनाओं में वितरित ऋणों के प्रथम अवधिपार की तिथि को प्रकरण में बकाया राशि तथा इस राशि का आधा ब्याज लिया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक की शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US