अग्रवाल शिक्षण संस्थान चुनाव: 14 सदस्यों के लिए 20 उम्मीदवार

गंगापुरसिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान कार्यकारिणी के 1 अगस्त के होने वाले 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव वर्ष (2021-23) के लिए रविवार शाम 7 बजे तक नाम वापसी के बाद 20 उम्मीदवार रहे हैं।
चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द गुप्ता (गहनोली वाले) ने बताया कि नाम वापसी के बाद अनीता गुप्ता (खूंटामार), अशोक अग्रवाल (रिंकू सुनील हार्डवेयर), आलोक गोयल (एडवोकेट), ओम प्रकाश गुप्ता (पूर्व प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक), कैलाश चन्द गुप्ता (रिटायर्ड बैंक मैनेजर), गोपाल लाल गुप्ता (अन्तू केदार), दीनदयाल गुप्ता (बीओबी), नरदेव गुप्ता (नरसी), पुरूषोत्तम अग्रवाल (पत्रकार), भानू कुमार सिंहल (एडवोकेट), मदन मोहन गुप्ता कम्पाउण्डर (कुडगांव वाले), महेश चन्द आरेड्या, रमेश चन्द गुप्ता (पट्टी वाले), लक्ष्मीनारायण गोयल (जमना लाल-भौरी लाल), विष्णु कुमार सिंहल (एलआईसी वाले), शिम्भूदयाल आर्य (आर्य ऑटो पाटर््स), सत्यनारायण उर्फ गोविन्द प्रसाद (बरनाला वाले), सुरेन्द्र मित्तल (अतेवा वाले), सुरेश चन्द गोयल (खूंटला वाले) व संजय गर्ग (एकट वाले) उम्मीदवार है। मतदान 1 अगस्त को अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। प्रत्येक मतदाता को 14 मतों का प्रयोग करने का अधिकार होगा। मतदान करने के लिए पहचान की फोटो युक्त आईडी लानी होगी। सभी मतदाता व उम्मीदवारों को कोरोना गाइड लाईन की पालना करनी होगी।