लॉयन्स क्लब गरिमा की कार्यकारिणी सदस्य सभा में किया निर्णय
गंगापुर सिटी। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। यह निर्णय लॉयन्स क्लब गरिमा ने बुधवार शाम नन्दिका डेयरी पर हुई कार्यकारिणी सदस्य सभा में किया गया।
क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षकों को सम्मान करने का निर्णय हुआ। वहीं पर्यावरण दिवस मनाने पर भी चर्चा हुई। कोरोना महामारी के चलते बच्चों में उपजे तनाव को दूर करने के लिए इसी माह योग सप्ताह के तहत योग शिविर लगाने का निर्णय किया गया। कोरोना महामारी के चलते लॉयन्स क्लब गरिमा के सभी सदस्यों का इस वर्ष का शुल्क आधा कर दिया गया है। इस मौके पर लॉयन आशीष शर्मा को लॉयन्स क्लब का रीजन सैकेट्री तथा लॉयन राजाराम मीना को 108 फुटीय दौलतपुर गौशाला का अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी।
बैठक में क्लब सचिव लॉयन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन कृष्ण कुमार मित्तल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन अरुण शर्मा, लॉयन आशीष कुमार शर्मा, लॉयन ओम अग्रवाल, लॉयन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, राहुल नरूका, लॉयन नितिन गुप्ता, लॉयन विनोद कुमार गुप्ता, लॉयन पुरुषोत्तम अग्रवाल माइक्रो, लॉयन सचिन बंसल मौजूद थे।