यूटीएस ऑन मोबाइल एप यात्रियों के बीच हो रहा लोकप्रिय

नवम्बर माह में 50 हजार से अधिक टिकट बुक, 4 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की यात्रियों को लंबी कतार से मिली राहत

गंगापुर सिटी। रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए शुरु की गई यूटीएस मोबाइल एप से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की सुविधा अब यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही है। पश्चिम मध्य रेल में तीनों मण्डलों के वाणिज्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के चलते नवम्बर माह में यूटीएस एप से बुक कुल 51 हजार 700 टिकटों से 4 लाख 367 यात्रियों ने यात्रा की। इसमें रेलवे को 66 लाख 96 हजार 435 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन पदाधिकारी नरेंद्र जैन ने बताया कि स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए रेलवे द्वारा शुरु की गई यूटीएस ऑन मोबाइल एप सर्विस के तहत पश्चिम मध्य रेल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों के बीच इस एप की लोकप्रियता बढऩे के साथ-साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी काफी इजाफा हुआ है। जबलपुर मंडल में इस एप के माध्यम से नवम्बर माह के दौरान अब तक कुल 15,086 बुक टिकट से 2 लाख 21 हजार 3 यात्रियों ने यात्रा की। इसमें रेलवे को 24 लाख 8 हजार 165 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। भोपाल मंडल में भी इस एप के माध्यम से नवम्बर माह में कुल 15,514 बुक टिकट से 1 लाख 2 हजार 275 यात्रियों ने यात्रा की। इसमें रेलवे को 20 लाख 34 हजार 465 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार कोटा मंडल में भी यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा नवम्बर माह में कुल 21,100 बुक टिकट से 77 हजार 89 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 22 लाख 53 हजार 5 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जैन ने बताया कि यह एप Android एवं IOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है यानि इस एप का उपयोग Android एवं IOS आधारित मोबाइल पर किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को पहले यह एप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद इसमें उपयोगकर्ता को अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, जेंडर, जन्मतिथि एवं पहचान पत्र आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकरण के बाद उपयोगकर्ता इस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

इस यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट, मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक सीजन टिकट बनाई जा सकती हैं। इन सीजन टिकटों का नवीनीकरण भी किया जा सकता है। यह एप जियोफ़ेंसिंग आधारित एप है। ऐसे में टिकट बुकिंग के लिए ट्रैक एवं स्टेशन परिसर से करीब 20-50 मीटर की दूरी से ही टिकट बुक करें। इससे संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट www.utsonmobile.indianrail.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है। इस एप पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से संपर्क कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग एप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।