भाजपा की ओर से 22 जनवरी को होगी किसान चौपाल
गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उघाड़मल बालाजी पर 22 जनवरी को किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर ने बताया कि किसान चौपाल की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चौपाल की सफलता के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने केलिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा, रायसिंह गुर्जर, मोहरसिंह बालाजी एवं किसान लोग उपस्थित थे। पुखराज सलेमपुर ने बताया कि चौपाल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में किसान चौपाल में पहुचेंगे।
चौपाल के मुख्य अतिथि सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष भरत मथुरिया एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन आदि नेता संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं उपसभापति वीरेंद्र पुजारी को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
2 जनवरी को हुई ओलावृष्टि का बीमा क्लेम जल्द मिलें
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कृषि, बैंक, बजाज एलायंज कम्पनी अधिकारियों की बैठक लेकर कृषि उप निदेशक राधेश्याम मीणा को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 2 जनवरी को काला कांच, सेवती खुर्द, सेवती कलां, मोहबतपुरा, धरोली, अकोदिया, गढ्ढी और कर्मापुर में ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है। 47 किसानों में ऑनलाइन तथा 394 ने ऑफलाइन आवेदन कर फसल बीमा के क्लेम मांगे हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि फसल बीमा में केवल अतिवृष्टि, अकाल और ओलावृष्टि ही कवर नहीं है, कई अन्य श्रेणियों का नुकसान भी इसमें कवर है लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई बार किसानों के क्लेम सही समय और प्रक्रिया से बीमा कम्पनी को नहीं भेजे जाते। समिति की बैठक में गत खरीफ की फसल कटाई के आंकडों का विश्लेषण कर पता लगाया जायेगा कि किन क्षेत्रों में औसत से कम उत्पादन हुआ है। जिले में चालू रबी में 99 हजार 508 किसानों ने 71 हजार हैक्टेयर फसल का बीमा करवाया है। किसानों ने 7 करोड 8 लाख रूपये तथा राज्य और केन्द्र सरकार ने 14-14 करोड रूपये का प्रीमियम बीमा कम्पनी को जमा करवाया है। 2019 में खरीफ और रबी में कुल 11 करोड 27 लाख रूपये किसानो ने प्रीमियम के रूप में बीमा कम्पनी को दिया था। प्रीमियम के रूप में इतना धन बीमा कम्पनी को देने के बावजूद यदि किसानों को योजना का वाजिब लाभ नहीं मिलता है तो सम्बंधित सरकारी अधिकारी या बीमा कम्पनी की जिम्मेदारी तय करनी ही होगी। बैठक में जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, लीड बैंक मैनेजर के. एन. शर्मा व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।
29 जनवरी को 18 स्थानों पर शिविर लगाकर महिला स्वयं सहायता समूहों की ऋण सम्बंधी समस्याओं का किया जायेगा निस्तारण
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राजीविका को आगामी 29 जनवरी को जिले की 18 बैंक शाखाओं में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। राजीविका के 9 अधिकारी 2-2 कैम्पों का आयोजन करेंगे। उन्होंने बरनाला बीओबी शाखा द्वारा 1 आवेदन को काफी दिनों तक पेंडिंग रखने को गम्भीर मानते हुये 24 घण्टे में इस फाइल का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इन 18 शाखाओं ने महिला स्वयं सहायता समूहों को निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले बहुत कम ऋण वितरण किया है। कैम्प में सम्बंधित स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्ष, सचिव और कोषाधिकारी भी उपस्थित रहेगी। कैम्प में ऑब्जेक्शन निस्तारण किया जायेगा ताकि ऋण वितरण, क्रेडिट लिंकेज को गति मिले।
जिले में राजीविका के 3842 महिला स्वयं सहायता समूह हैं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कुछ एसएचजी का क्लस्टर बनाये तथा इन्हें उत्पादन के साथ ही विपणन, नवाचार से जोडें। इसके लिये ऑनलाइन मार्केटिंग और बिक्री प्लेटफॉर्म का उपयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गौशाला या गौपालकों से सम्पर्क कर कुछ एसएचजी को ऑर्गेनिक धूपबत्ती, अगरबत्ती उत्पादन से जोडें। बैठक में जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, राजीविका जिला प्रबंधक हंसराज मीणा, लीड बैंक मैनेजर के.एन. शर्मा व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 को, आकाशवाणी रोजाना प्रसारित कर रहा है जागरूकता कार्यक्रम
सवाई माधोपुर। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस उपलक्ष्य में आकाशवाणी 24 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से साढे 5 बजे तक ‘‘उडान’’ कार्यक्रम का प्रसारण कर रहा है।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि 24 जनवरी को शाम 5 से साढे 5 बजे तक टीवी टॉक शो का तथा राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम ‘‘शक्ति’’ का भी इसी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक प्रसारण होगा।
अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश आवेदन की तिथि 27 तक
सवाई माधोपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों में प्रवेश के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं के बालक-बालिकाओं के आवेदन पत्र 27 जनवरी तक आमंत्रित किये गये हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि कक्षा 9 से उच्चतर के विद्यार्थी छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट या कार्यालय समय में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग,सवाईमाधोपुर से प्राप्त कर जमा कराये जा सकते है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US