भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह

गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी की ओर से बुधवार को रूकमणी मेरिज हॉल में परिवार मिलन समारोह एवं पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्ता, केन्द्रीय सचिव एनजीएससी, विशिष्ट अतिथि शिवरतन अग्रवाल (सभापति नगर परिषद गगापुर सिटी) एवं वीरेन्द्र शर्मा उपसभापति नगर परिषद गंगापुर सिटी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनपाल सिंह जादौन प्रान्तीय पदाधिकारी भारत विकास परिषद द्वारा की गई।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से की गई। अरविन्द खण्डेलवाल द्वारा वन्देमातरम का गायन किया गया। कार्यक्रम मे परिषद शाखा द्वारा आयोजित की गई विभिन्न ऑनलाईन प्रतियोगिताओं के विजेताओ को तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में परिषद की शाखा गंगापुर सिटी के 9 नवीन सदस्य परिवारों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई एवं नवीन सदस्य परिवारों को भारत विकास परिषद की पिन भेंट की गई।
विशिष्ट अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल ने सभी सदस्य परिवारों को गंगापुर सिटी को स्वच्छ रखने तथा कचरे को ऑटोटिपर एवं कचरा पात्र में ही डालने का विशेष अनुरोध किया, जिससे गंगापुर सिटी को इंदौर की भाति स्वच्छता मे प्रथम स्थान पर लाया जा सके। मुख्य अतिथि द्वारा भारत विकास परिषद की रीति-नीति के सम्बन्ध में बताया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण अशोक कुमार शर्मा ‘जादूगर’ का जादू का शो रहा, जिसने सभी का मन मोह लिया एवं अपने कार्यक्रम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के केन्द्रीय, प्रान्तीय प्रतिनिधी तथा आयोजक शाखा गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों, सदस्य परिवारों के अतिरिक्त परिषद की शाखा वजीरपुर, कुशालगढ, विवेकानन्द एवं सुभाष के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अनिल कुमार खंडेलवाल प्रान्तीय प्रतिनिधि एवं धर्मेन्द्र कुमार मित्तल कार्यकारिणी सदस्य द्वारा किया गया।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US