भारत विकास परिषद्: शहर के मोक्षधामों में अस्थियों के लिए लॉकर्स लगवाए

Bharat vikas parisad: गंगापुर सिटी। भारत विकास परिषद् शाखा गंगापुर सिटी की ओर से अपने सेवा कार्यों के तहत दिवंगतों की अस्थियों को रखने के लिए भामाशाहों के सहयोग से शहरों के विभिन्न मोक्षधामों में लॉकर्स स्थापित किए गए हैं। हिन्दू आस्था के अनुसार मृतकों की अस्थियों का उनके परिवारजनों द्वारा हरिद्वार अथवा सौरोंजी में विसर्जन किया जाता है।
कोरोना लॉकडाउन (corona lockdown) होने के कारण परिवहन के साधन नहीं होने और आवागमन बंद होने से दिवंगतों के परिजन उनकी अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार या सौरोंजी नहीं ले जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में दिवगंतों की अस्थियों के रखने के उचित व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।
भारत विकास परिषद् की प्रेरणा से स्वर्गीय टीकाराम गुप्ता सेवानिवृत कृषि अधिकारी के पुत्र कपिल गुप्ता, सुनील गुप्ता, व्याख्याता धर्मेन्द्र गुप्ता और डॉ. दीपक गुप्ता द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में पूर्ण सेवाभाव के साथ जनसाधारण की सुविधा के लिए गंगापुर शहर के मोक्षधामों में लॉकर्स लगवाए हैं। हीरालाल मोक्षधाम दशहरा मैदान में 36, रामबाग चूलीगेट मोक्षधाम में 9 तथा अनूसूचित जाति मोक्षधाम चूलीगेट पर 9 लॉकर्स लगवाए गए हैं।