भाविप कुशालगढ़: संस्कृति सप्ताह में हुए कई कार्यक्रम

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ की ओर से संचालित संस्कृति सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्कृति सप्ताह प्रभारी गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों में संभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं महिला प्रमुख संजना मित्तल ने बताया कि विजय पैलेस में महिलाओं व बच्चों के गेम्स आयोजित किए गए। प्रतियागिता के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष कुशला खूंटेटा एवं शिप्रा गोयल उपस्थित रही। बच्चों व महिलाओं ने उत्साह के साथ खेल गतिविधियों में भाग लिया। संचालन सुनीता गुप्ता ने किया। इस मौके पर परिषद की महिलाएं रेखा गुट्टा, लक्ष्मी गुप्ता, मोहिनी हेमनानी, उषा धर्मकाँटा, अंजू मालधनी, पूर्व सभापति संगीता बोहरा, कौशल्या बिरला, उषा गुप्ता, वंदना, शिमला, वीणा, निशा गुप्ता, पूजा गुप्ता, मधु गुप्ता, रेशु अग्रवाल, सोनिया मित्तल, सुमन जैन, चित्रा खंडेलवाल आदि महिलाएं उपस्थित थी। अन्य शाखाओं से भी महिला प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

पैदल यात्रा का लिया आनंद
संस्कृति सप्ताह के अंतिम दिन सुबह फल सब्ज़ी मंडी से टोकसी बालाजी के लिए पैदल यात्रा की। सुबह के सुहाने मौसम का सभी ने आनंद लिया और बालाजी महाराज के दर्शन किए। कार्यक्रम के दौरान शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, विष्णु अग्रसेन, डॉ. डी. सी. शर्मा, रूप बिड़ला, गोविंद, आशीष शर्मा, नितेश मोदी, जीतू खंडेलवाल, विनीत खंडेलवाल, संजय ठिकरिया, सुरेंद्र मित्तल, मनीष सिराधना, अमित डंगायच, दिवाकर शर्मा, आनंद पेंगोरिया, लक्ष्मण गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी कपिल गौतम एवं महिला प्रमुख संजना मित्तल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।