आर्य समाज: नवनिर्वाचित सभापति व पार्षद का किया स्वागत-सम्मान

गंगापुर सिटी। समस्त आर्य समाज गंगापुर सिटी के द्वारा उदेई मोड़ स्थित भगवती नगर आर्य समाज में स्वागत-सम्मान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सभापति शिवरत्न गुप्ता, वार्ड पार्षद पदम जोशी, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका काजल जादौ द्वारा सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, भजन की प्रस्तुति से की गई। इसके बाद पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पार्षद पदम जोशी को आर्य समाज के पदाधिकारी प्रधान रामदयाल डांस, मदन मोहन बजाज, राजेश आर्य, प्रदीप आर्य, रमेश गुप्ता किशोरपुरा वालों ने तथा पदम जोशी का संजय आर्य, नरेंद्र आर्य आदि के द्वारा माला व् दुपट्टा ओढ़ाकर एवं महर्षि दयानंद की तस्वीर भेंट कर सम्मान-स्वागत गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों ने जो विश्वास जताया है और जो सम्मान दिया है, उस पर वे अवश्य ही खरा उतरने की पूरी की कोशिश करेंगे। आर्य समाज एक मात्र ऐसी संस्था है, जिसके द्वारा वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि आर्य समाज सनातन संस्कृति का शुद्ध रूप है। आर्य समाज ने समाज से अंधविश्वास, ढोंग, पाखण्ड को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही शिवरत्न जैसे समाजसेवी भी आर्य समाज की शाखाओ की देन है।
गायक काजल जादौ व महेंद्र जादौ द्वारा भगवान आर्यो को ऐसी लगन लगादे देश और धर्म खातिर मिटना इन्हें सिख से… वेदों का डंका आलंम में बाजवा दिया ऋषि दयानंद ने… आदि मनमोहक देश भक्ति और ऋषि भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में रामदयाल डांस, मदन मोहन आर्य, प्रदीप आर्य, राजेश आर्य, आशुतोष आर्य, नरेंद्र आर्य, ओमप्रकाश आर्य, रमेश गुप्ता किशोरपुरा वाले, शिम्भू आर्य, राजेश मेड़ी, गिरीश आर्य, मिथलेश आर्य, सुनीता आर्य, उषा गुप्ता, अनीता गुप्ता, अनीता डांस आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।