लायन्स क्लब गोल्ड व महात्मा गांधी हॉस्पिटल: निशुल्क शिविर में 524 रोगियों को मिला लाभ

गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब गंगापुरसिटी गोल्ड व महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से 15 अगस्त को न्यायालय परिसर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर किया गया। शिविर संयोजक एडवोकेट विवेक मीना ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर में नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. बिवान छाबरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ सुशंकि चौहान, जनरल फिजिशियन डॉ. सना परवेज, जनरल सर्जन डॉ. कार्तिक माहेश्वरी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय, हड्डी व जोड रोग विशेषज्ञ डॉ. जयसिंह ने सेवा प्रदान की। इस दौरान दूरदराज से आए 524 रोगियों को शिविर का लाभ मिला। शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर व मधुमेह की निशुल्क जांच की गई। शिविर के दौरान चयनित 17 रोगियों को बस द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर भेजा गया है, जिनका निशुल्क मोतियाविंद ऑपरेशन कराया गया है। अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश मधुसूदन राय, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, क्लब के रीजन चेयरपर्सन अनुज शर्मा एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर शिविर आयोजन के लिए लायंस क्लब गोल्ड की प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बताया की कि पीडि़त मानवता की निशुल्क सेवा के लिए क्लब की ओर से शिविर आयोजित किए जाते है। उन्होंने महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के मार्केटिंग ऑफिसर हेमंत वर्मा और टीम का आभार जताया। सचिव लायन श्याम सुंदर सोनी ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष भानु कुमार सिंहल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पारीक, बृजनंदन दीक्षित, इंदरलाल गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, हनुमान शर्मा, मुकेश शाक्यवाल, माया जैन, दीपक शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, संतोष वर्मा आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, हेमेंद्र तिवारी, डॉ. क्षितिज गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता एडवोकेट, राम सिंह मीना, राजेंद्र मीना, लायंस क्लब गरिमा के आशीष शर्मा आदि शिविर में सहयोग किया।