पंचायत समिति सदस्य चुनाव: जांच के बाद 218 नामांकन में से 75 निरस्त, नाम वापसी के बाद 18 को तस्वीर होगी साफ

गंगापुरसिटी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के तहत प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की मंगलवार को संवीक्षा की गई। इस दौरान संवीक्षा के बाद कुल 218 आवेदन में से 75 आवेदन निरस्त किए गए। शेष 124 अभ्यर्थियों के 143 नाम निर्देशन पत्र रहे है। रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने एक-एक वार्ड के नाम निर्देशन पत्रों की अभ्यर्थियों की मौजूदगी में संवीक्षा की। रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि वार्ड नं.1 से कुल 14 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 7 नाम निर्देशन निरस्त व शेेष 7 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं. 2 से कुल 7 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 4 अभ्यर्थियों के 4 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.3 से कुल 7 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 2 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.4 से कुल 4 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 1 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 3 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.5 से कुल 10 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 5 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 5 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.6 से कुल 8 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 2 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 5 अभ्यर्थियों के 6 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.7 से कुल 7 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 4 अभ्यर्थियों के 4 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.8 से कुल 14 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 7 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 6 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.9 से कुल 13 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 4 नाम निर्देशन निरस्त व शेेष 7 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.10 से कुल 5 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 1 नाम निर्देशन निरस्त किए गए व शेष 4 अभ्यर्थियों के 4 नाम निर्देशन रहे है।
इसी प्रकार वार्ड नं.11 से कुल 6 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 1 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.12 से कुल 11 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 1 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 8 अभ्यर्थियों के 10 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.13 से कुल 10 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन निरस्त व शेेष 5 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.14 से कुल 12 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 4 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 7 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.15 से कुल 10 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 5 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.16 से कुल 7 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 2 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 3 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.17 से कुल 9 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 2 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 5 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.18 से कुल 5 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 1 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 4 अभ्यर्थियों के 4 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.19 से कुल 11 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन निरस्त वि शेष 8 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.20 से कुल 10 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 7 अभ्यर्थियों के 7 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.21 से कुल 9 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 5 अभ्यर्थियों के 6 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.22 से कुल 17 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 8 नाम निर्देशन निरस्त व शेष 9 अभ्यर्थियों के 9 नाम निर्देशन रहे है। वार्ड नं.23 से कुल 12 नाम निर्देशन पत्रों में से संवीक्षा के दौरान 4 नाम निर्देशन निरस्त किए गए व शेष 6 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशन रहे है।
नाम वापसी आज
गंगापुरसिटी। रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि 18 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। साथ ही चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके बाद ही तस्वीर साफ होगी कि किस वार्ड से कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रहते हैं। गौरतलब है कि प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त को मतदान होगा। पंचायत समिति सदस्यों के लिए 23 वार्ड में चुनाव होगा।