स्वतंत्रता दिवस पर पिपलाई व सेवा स्कूल में किया पौधरोपण

गंगापुरसिटी। पिपलाई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा ने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में सरपंच अनबो देवी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी मृगेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण बामनवास के द्वारा भेजे गए 60 पौधे स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा, सरपंच अनबो देवी सहित समाजसेवी व भामाशाह के रूप में पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी चेची, शिवराम सोनी, अली मोहम्मद, एसएमसी अध्यक्ष हरिप्रसाद तथा विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों की ओर से एक-एक ट्री गार्ड प्रदान किए गए। साथ ही पौधों की सुरक्षा व नियमित देखभाल की शिक्षक और एनएसएस प्रभारी गिरिराज प्रसाद खारवाल, एनसीसी प्रभारी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर मृगेन्द्र कुमार शर्मा व स्काउट प्रभारी मनोहर लाल मीना के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवक, एएनसीसी कैडेट्स व स्काउट के विद्यार्थियों के द्वारा जिम्मेदारी ली गई। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक कर्णफूल मीणा ने किया।

सेवा गांव में स्कूल में किया पौधरोपण
सेवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तितली ग्रुप की पहल पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य लक्ष्मीचंद मीना सहित स्टाफ मौजूद था। तितली ग्रुप संयोजक पवन सत्तावन ने बताया कि सेवा गांव में चलाए जा रहे ‘गो ग्रीन सेवाÓ अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे, मंदिर आदि स्थानों पर ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्रुप का उद्देश्य गांव को हरा-भरा बनाना व पर्यावरण को बचाना है। अभियान में गांव के बच्चे, युवा व बुर्जुग भाग ले रहे हैं। पौधरोपण में डॉ. गंगा सहाय, मंगल पटेल, मुरारी लाल बैरवा, माखन सिंह, सुमेर सिंह, राकेश, नगेंद्र, जितेंद्र, राजेश मीणा, समय सिंह, रूपराम, विजयपाल, मनीष, मुकेश, बने सिंह, चतर सिंह आदि सदस्यों का सहयोग रहा ।