राज्य में करीब दस माह (309 दिन बद) 18 जनवरी से राजस्थान में स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे। हालांकि अभी सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं। अभी 8वीं तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। राजस्थान के 30 हजार स्कूलों में से 14 हजार सरकारी, 16 हजार निजी स्कूल हैं जो कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 18 जनवरी से खुल सकेंगे। हालांकि अभी एक दिन में 50 प्रतिशत बच्चे ही आ सकेंगे। एक दिन छोड़कर एक दिन बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। आधे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसी प्रकार प्रदेश के 2 हजार कॉलेज भी खुलेंगे। हालांकि अभी कक्षाएं केवल फाइनल ईयर की लगेंगी। इसके अलावा कोचिंग सेंटर भी खुल सकेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में 62.9 प्रतिशत बच्चों के घर पर कम से कम एक स्मार्ट फोन हैं। दो सालों में ही इस संख्या में करीब 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस कारण कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रह सकी।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत में लगे लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। इतिहास में पहली बार इतने लम्बे समय तक शिक्षण संस्थान बंद रहे।
राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना सभा के साथ अन्य सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इस प्रकार के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक है। यदि किसी विद्यालय में ऐसा होता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। स्कूल व कॉलेज आने वाले बच्चों को अपने माता-पिता की लिखित सहमति लानी जरुरी है।