Third wave of Corona: संभावित खतरे को देखते हुए स्कूल नहीं खोले जा सकते!

होनहार राजस्थान वर्कशॉप एवं वेबीनार का हुआ वर्चुअल आयोजन, शिक्षा मंत्री सहित विभाग के सभी अधिकारी हुए शामिल
जयपुर।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा (Minister of State for Education Govind Singh Dotasara) की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से होनहार राजस्थान वर्कशॉप (Rajasthan workshop) एवं वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का आरंभ कोरोना दायित्वों का निर्वहन करते हुए परलोक गमन करने वाले शिक्षाकर्मियों को मौन श्रद्धांजली देकर किया गया। 
डोटासरा ने शिक्षाकर्मियों को कोरोना महामारी में उपजी प्रतिकूल परिस्थितियों में बच्चों की शिक्षा सतत जारी रखने हेतू प्रोत्साहित किया। डोटासरा ने कहा की पिछले एक वर्ष में विभाग ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए प्रोजेक्ट स्माइल, आओ घर में सीखें अभियान, ई- कक्षा हवामहल कार्यपुस्तिका, शिक्षावाणी शिक्षा दर्शन  आदि नवाचारों से प्रदेश के विद्यार्थियों की पढ़ाई को बाधित नहीं होने दिया है। मुख्यमंत्री ने भी शिक्षा विभाग की कार्य पद्धति की प्रशंसा की है। विपरीत समय में विभाग ने प्लानिंग समन्वय और क्रियान्वन की अदभुत क्षमताओं का परिचय दिया है। 

read more: Emergency Situation: आपात परिस्थितियों के बावजूद डेढ़ माह में 226 बजट घोषणाओं को किया क्रियान्वित

डोटासरा ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो को संभावित खतरे को देखते हुए स्कूल नही खोले जा सकतें हैं तथा अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं अतः शिक्षा विभाग शिक्षण के अधिकतम कार्य Online संपादित किए जानें हेतू रोडमैप तैयार करें। बच्चों को शिक्षित करने का कार्य इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से कहीं ज्यादा आवशयक है तथा इसके लिये सभी आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगें। डोटासरा ने साथ ही निर्देश दिए की अन्य विभागीय कार्य जैसे विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें भी ऑनलाइन आयोजित करने के विकल्प पर विचार किया जाये। डोटासरा ने विभाग के कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा की शिक्षकों की भावना शानदार है तथा उन्होंने कोरोनाकाल में मिले सभी दायित्वों का उत्तम निर्वहन किया हैं। इसके लिए उन्होंने ग्रीष्मावकाश का भी त्याग किया। शिक्षा मंत्री ने कहा की जो शिक्षाकर्मी कोविड संबन्धित दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वर्गवासी हुए है उनके सेवा सम्बन्धी प्रकरणों और परिलाभों के निस्तारण यथासंभव शीघ्रता से किये जायेंगे  तथा वर्तमान में कोविड दायित्वबद्ध शिक्षाकर्मियों का कोविड टीकाकरण शीघ्र सुनिश्चित किया जायेगा। 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आगामी सत्र हेतू शिक्षा विभाग की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया की आओ घर में सीखें अभियान के भाग 2 के अंतर्गत विद्यार्थियों की बूनयादी दक्षताओं पर ध्यान दिया जायेगा। रिमोट लनिर्ंग की संकल्पना के तहत अब व्हाटस ऎप्प के साथ साथ टीवी और रेडियो से भी पढाई करवाई जाएगी। विद्यार्थिओं को नियमित रूप से होमवर्क एवं वर्कशीट्स उपलब्ध कराये जायेंगें। शिक्षक हर हफ्ते विद्यार्थियों से फोन के माध्यम से जुड़ेंगे। लर्निग विथ प्रैक्टिस की संकल्पना के आधार पर होमवर्क को स्कूलों द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रिंट करवाकर बच्चों को रिमोट चौनल के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थयों को सप्ताह में एक बार 4 विषयों का होमवर्क दिया जायेगा तथा 6 से 12 के विद्यार्थिओं को सप्ताह में 2 बार सभी विषयों का होमवर्क दिया जायेगा। स्माइल प्रोजेक्ट इ कक्षा शिक्षा दर्शन आदि डिजिटल नवाचारों के माध्यम से अध्ययन करवाया जायेगा।

read more: स्व. श्री राजीव गांधी बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी दूरदृष्टिता को भुलाया नहीं जा सकता

वर्तमान परस्थितियों में विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक आवश्यकतों को देखते हुए सभी शिक्षक विद्यार्थिओं के साथ फोन पर अपने साप्ताहिक संवाद में सर्वप्रथम उनकी कुशलक्षेम के बारे में पूछेंगे। संवाद के दौरान शिक्षक विद्यार्थिओं को प्रतिदिन 2 घंटे अध्ययन के लिए प्रेरित करेंगे तथा अगले संवाद से पहले एक लनिर्ंग टास्क पुरा करने के लिए देंगे। स्वामी ने बताया की आगामी सत्र शुरू होने से पहले विद्यार्थिओं को पाठ्यपुस्तकों का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। वेबिनार में प्रमुख शासन सचिव शिक्षा, अर्पणा अरोरा ने विद्यार्थियों को हुए लनिर्ंग लॉस को न्यूनतन करने व् पाठ्य सामग्री के त्वरित वितरण हेतू दिशा निर्देश दिए।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक डा भंवर लाल ने होनहार राजस्थान अभियान के अंतर्गत किये गए नवाचारों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं के प्रभावी व् शीघ्र क्रियान्वन हेतू फील्ड अधिकारीयों को निर्देश दिए। निदेशक एससीइआरटी प्रियंका जोधावत  और सचिव राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल अर्जुन राम चौधरी वेबिनार में उपस्थित रहे।