कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू!

ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्थापित कर तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू करें
third wave of Corona
: जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर में पोकरण उप जिला अस्पताल के साथ का निरीक्षण कर कोविड रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्लॉक में कोरोना के हालात की समीक्षा की। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि बेहतर प्रबंधन एवं संसधानों से इस महामारी से निपटा जा सकता है। उन्होंने पोकरण सीएचसी में 50 बेड के  प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया एवं अधिकारियों इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस के मामले सामने ने ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि इसके इलाज की व्यवस्था को भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Insurance Scheme) में शामिल भी किया गया है।

READ MORE: Third wave of Corona: संभावित खतरे को देखते हुए स्कूल नहीं खोले जा सकते!

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के बलिदान दिवस पर मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट
जन अभियोग निराकरण मंत्री नें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर पोकरण में सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किए। उन्होेंने आमजन से लॉक डाउन का पालन करने, घरों में रहने एवं कोविड रोकथाम के लिए जारी सरकारी गाईडलाईन का पालन करने की अपील की। 
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां करें
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए संसाधनों एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि तीसरी लहर में क्षेत्र के लोगों का समय पर मुकम्मल इलाज हो एवं कम से कम नुकसान हो।