स्व. श्री राजीव गांधी बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी दूरदृष्टिता को भुलाया नहीं जा सकता

जयपुर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram jule) शुक्रवार को अलवर जिले के राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी दूरदृष्टिता को भुलाया नहीं जा सकता है। स्व. राजीव गांधी ने सकारात्मक सोच रखते हुए संचार क्रांति एवं पंचायतीराज को सुदृढ़ किया । उन्होंने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण एवं युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है जिसके तहत राज्य में एमएसएमई एक्ट लागू किया गया जो युवाओं के रोजगार की दिशा में कारगर साबित होगा। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, बेटियों को निःशुल्क शिक्षा, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल सहित अनेक युवाओं के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। 

Read More: Emergency Situation: आपात परिस्थितियों के बावजूद डेढ़ माह में 226 बजट घोषणाओं को किया क्रियान्वित

श्रम राज्य मंत्री ने किया पौधारोपणइस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री जूली ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में राजीव गांधी स्मृति उद्यान में पौधारोपण किया। उन्होंने आमजन से अधिकधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।  
टीकाकरण शिविर का किया शुभारम्भ
श्रम राज्य मंत्री जूली ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वं राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वराज सीनियर सैकंडरी विद्यालय में 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लडाई में वैक्सीन एक मजबूत कडी है सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए। 
जनता रसोई का किया अवलोकनश्रम राज्य मंत्री जूली ने अलवर की आर्य कॉलोनी में संचालित जनता रसोई का अवलोकन किया। उन्होंने हाईजेनिक तरीके से तैयार किए जा रहे भोजन की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने स्वयं भी ओटोमेटेड रोटी मशीन पर रोटी सेकी।