21वीं सदी के भारत निर्माण में राजीव गांधी का अतुलनीय योगदान

जयपुर। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थानों की स्वायतता जरूरी विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता जवाहर लाल नेहरू थे, लेकिन 21वीं सदी के भारत के निर्माता राजीव गांधी थे।उन्होनें कहा कि भारत के अब तक के सबसे युवा और 21वीं सदी के भारत की नींव रखने वाले स्व. राजीव गांधी द्वारा लिए गए निर्णय ना भूलाये जाने वाले एवं भारत के इतिहास में मील का पत्थर साबित हूए। उनके प्रयासों से आज भारत 21वीं सदी मेे वि8व भर में अग्रीम पंक्ति पर खड़ा है।

उन्होनें कहा कि युवाओं के सशक्तिकरण के लिए ने वोट देने की उम्र सीमा 21 साल से घटा कर 18 साल यह मत का अधिकार देकर युवाओं को देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल राजीव गांधी जी की सोच का परिणाम था। उन्होनें कहा कि स्व. राजीव गांधी के ‘‘पावर टू द पीपल‘‘ आईडिया के तहत 73वां संविधान संशोधन विधेयक पारित कर पंचायति राज संस्थाओं को मजबूत किया गया जो अब सता विकेन्द्रीकरण की ओर मील का पत्थर साबित हुआ है।उन्होंने कहा कि राजीव सरकार ने नई शिक्षा नीति 1986 लागू की और समावेशी विकास के क्षेत्र में कार्य किया। उन्होंने कहा कि राजीव सरकार ने इसी दिशा में जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी और लगभग 600 जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित हुए और स्वतंत्र भारत में ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सर्वाधिक सफल मॉडल में से एक रहे। उन्होनें कहा कि राजीव जी देश में कम्प्यूटर और दूरसंचार क्रांति के प्रेरणास्त्रोत व जनक थे। उनका मानना था कि विज्ञान और तकनीकी की मदद के बिना उद्योगों का विकास कतई सम्भव नहीं है । 

READ MORE: Third wave of Corona: संभावित खतरे को देखते हुए स्कूल नहीं खोले जा सकते!

राजस्व मंत्री चौधरी ने वितरित किए मास्क

हरीश चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्य तिथि पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होनें युवाओं से स्वर्गीय राजीव गांधी के सामाजिक सरोकार के दृश्टिकोण को अपनाते हुए कोरोना महामारी कि इस मु8िकल परिस्थितियों में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद का आह्वान किया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर का लिया जायजा

शुक्रवार को चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय बायतु में संचालित कोविड केयर सेंटर का भी दौरा किया तथा चिकित्सकों से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान चौधरी ने कोविड सेंटर के चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां करने के संबंध में समीक्षा भी की।