विद्यालयों में तंबाकू नियंत्रण गतिविधियां 2 को

नो बैग डे कार्यक्रम : कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थी लेंगे भाग

करौली। तंबाकू रहित जीवन और तंबाकू सेवन से बचाव के उद्देश्य से जिले में नो बैग डे कार्यक्रम 2 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत विद्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाया गया है, जिसमें लर्निंग विदआउट बर्डन के तहत नो बैग डे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत विद्यालय में तंबाकू नियंत्रण गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा नो बैग डे कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें 2 दिसंबर को विद्यालयों में तंबाकू से जागरुकता पर लघु फिल्मांकन, स्लाइड शो, फ्लेक्स प्रदर्शन से तंबाकू दुष्प्रभावों का प्रस्तुतीकरण, विद्यार्थियों द्वारा पत्र लेखन के माध्यम से तंबाकू सेवन करते परिजनों को तंबाकू छोडऩे के लिए प्रेरित करना, विषय विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू उत्पादों पर विद्यार्थियों से संवाद, रोल प्ले पोस्टर प्रदर्शन, तंबाकू नियंत्रण के लिए कविता का प्रस्तुतीकरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय और निजी विद्यालयों में कार्यक्रम को कक्षा 1 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 के अनुसार आयोजित किया जाएगा जिसमें तंबाकू रहित जीवन और तंबाकू सेवन से बचाव का संदेश प्रसारित किया जाएगा।