20 April 2021: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

गंगापुर में कोरोना विस्फोट, गंगापुर में 104 व वजीरपुर व बामनवास में आए 2-2 कोरोना पॉजिटिव
गंगापुर सिटी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक रूप लेती जा रही है। गंगापुर उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। बीते 24 घंटे में 108 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। गंगापुर सिटी सामान्य चिकित्सालय के£ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को गंगापुर सिटी में 104 व वजीरपुर में 2 एवं बामनवास में 2 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा गंगापुर सिटी में 104 कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। कोरोना वार्ड प्रभारी डॉक्टर मोहम्मद अकरम ने बताया कि 13 मरीज हॉस्पीटल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती है एवं दो मरीजों को जयपुर रैफर कर दिया गया है। अन्य सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना ने गंगापुर शहर के हर क्षेत्र को लिया चेपट में
गंगापुर उपखण्ड क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में कोरोना अपना विकराल रूप ले चुका है। मंगलवार को शहर मे आए 104 मरीज कोरोना महामारी की तीव्रता का बखान इसी बात से हो रहा है कि कोरोना ने शहर के किसी भी भाग को नहीं छोड़ा है। मंगलवार को कोरोना ने गंगापुर शहर के सैनिक नगर, कर्मचारी कॉलोनी, शुक्ल कॉलोनी नहर रोड, वैद्य कॉलोनी, मूर्ति मोहल्ला, रेलवे क्र्वाटर, नसिया कॉलोनी, देवी स्टोर चौराहा, पुरानी अनाज मण्डी, कल्याण जी गेट सहित शहर की बैंक को भी अपनी चेपट में ले लिया। दिन प्रतिदिन मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है।

बेवजह घर से निकल रहा व्यक्ति खुद के साथ सबकी जान खतरे में डाल रहा है, करें कडी कार्रवाई

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चेकपोस्ट पर पहुंचकर किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर।
बेवजह घर से बाहर निकलने और मास्क, सोशल डिस्टंेसिंग की अवहेलना करने वाले स्वयं और दूसरों को जिन्दगी को खतरे में डाल रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस और सम्बंधित अधिकारी कडी कार्रवाई करें। मंगलवार शाम जिला मुख्यालय पर खेरदा, शहर सवाईमाधोपुर और कोतवाली के सामने बनायी गयी चैक पोस्टों का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिया।
कलेक्टर  राजेन्द्र किशन और एसपी सुधीर चौधरी ने सबसे पहले खेरदा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। चैक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि 12 चालान बनाये गये हैं, बसों को चैक करके देखा जा रहा है कि यात्रियों ने मास्क लगाया है या नहीं तथा 50 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी तो नहीं हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मास्क के साथ ही हेलमेट न पहनने वालों पर भी कार्रवाई करें। बेवजह घूम रहे लोगों के चालान बनायें।

यह भी पढ़ें: Coronavirus In Rajasthan: प्रदेश में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, राज्य गृह विभाग ने दी जानकारी

इसके बाद कलेक्टर और एसपी कोतवाली के सामने बनाई चैक पोस्ट पहुंचें तथा प्रभारी से फीडबैक लिया। चैक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि सोशल डिस्टंेसिंग और मास्क उल्ल्ंाघन के 18 चालान बनाये गये हैं। कलेक्टर ने बेवजह घूम रहे लोगों के भी चालान काटने के निर्देश दिये। शहर सवाईमाधोपुर में पुराने बस स्टैंड पर सब्जी और फल के ठेले बहुत पास-पास खडे थे तथा कुछ ग्राहकों ने मास्क के बजाय गमछे या चुन्नी लपेट रखी थी। एसपी ने निर्देश दिये कि बुधवार से यहॉं सब्जी और फल के 2 ही ठेले लगेंगे, बाकी ठेले अलग-अलग मौहल्लों में जायेंगे। कौन सा ठेला कब कहॉं रहेगा, इसका निर्धारण नगरपरिषद आयुक्त इन लोगों की सहमति या स्वयं के विवेक से करे। कलेक्टर ने यहॉं कुछ लोगों से बात भी की तथा कहा कि आप लोगों की जान बचाने के लिये लॉकडाउन लगाया गया है। अब आप लोग पूर्ण पालना नहीं करेंगे तो एक ओर तो सख्ती बढानी पडेगी, दूसरी ओर कोरोना के हालात भी बिगडेंगे। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक (एससी-एसटी सेल) शकील भी उपस्थित रहे।

पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर की गई कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जिलेभर में 19 दुकानें सीज,  226 लोगों के चालान काटे
सवाई माधोपुर।
जन अनुशासन पखवाडे (कर्फ्यू) में अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों, प्रतिष्ठानों के संचालन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां एवं प्रतिष्ठानों के खुले मिलने, गाइड लाइन का उल्लंघन मिलने पर दुकान सीज करने तथा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।  
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी जन अनुशासन पखवाडे के निर्देर्शोें एवं गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटे है। मंगलवार को जिलेभर में  19 दुकानें सीज की गई तथा 226 व्यक्तियों के चालान काटे गये। इसके अतिरिक्त पुलिस ने भी बडी  संख्या में चालान किये जो इस डेटा में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें: Lockdown in Jharkhand: झारखंड में लगा पूर्ण लॉकडाउन, 22 से 29 अप्रैल तक रहेगा लागू

सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसमलता एवं उनकी टीम ने जन अनुशासन गाइडलाइन  का उल्लंघन करने पर 10 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। इस टीम ने 20 लोगों एवं दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 8 हजार रूपए के चालान भी काटे।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान सिंह की टीम ने सवाई माधोपुर शहर में दो दुकानों को सीज किया तथा 9 लोगों के 4 हजार 100 रूपये के चालान काटे। उन्होंने किराने की दुकान की आड में गुटखा-सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान काटे तथा इस प्रकार की सामग्री सीज की।
बौंली एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने 3 दुकाने सीज की तथा 14 लोगों के 3 हजार 100 रूपये के चालान काटे। बामनवास एसडीएम की टीम ने 17 लोगों से 9 हजार रूपये का चालान वसूल किया। खंडार उपखं डमें 3 दुकान सीज की तथा 13 लोगों से 2 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। मलारना डूंगर में 1 दुकान सीज की तथा 19 चालान बनाकर 31 सौ रूपये का जुर्माना किया। वजीरपुर में 19 चालान बनाकर 21 सौ रूपये वसूले।  गंगापुर उपखंड में 1 दुकान सीज की तथा 13 लोगों के 21 सौ रूपये के चालान बनाये। चौथ का बरवाडा में 54 चालान बनाकर साढे 8 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। सवाईमाधोपुर आयुक्त ने 11 तथा गंगापुर आयुक्त ने 8 चालान काटे। इसके अतिरिक्त विकास अधिकारियों ने भी चालान की कार्रवाई की। इसी प्रकार खंडार में स्टेट बैंक की शाखा में दो कार्मिक पॉजिटिव आने पर बैंक शाखा को 72 घंटे के लिए बंद करवाया गया। कलेक्टर ने गाइडलाइन उल्लंघन पर ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: Lockdown in Delhi: दिल्ली से यूपी बिहार के लिए आज से परसों तक चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, जान लें टाइम टेबल और रूट

कोरोना रोकथाम के लिए स्काउट-गाइड ने किया लोगों को जागरूक
सवाई माधोपुर।
जिला प्रशासन सवाई माधोपुर के निर्देशन में शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में कोरोना की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने का कार्य स्काउटर के द्वारा किया गया।
सी.ओ. स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के निर्देशन में स्काउटर ने रणथम्भौर सर्किल, रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर, बजरिया एवं सब्जी मंडी पर लोगों को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से आमजन के जीवन को बचाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, दूरी बनाये रखने,  बेवजह घर से बाहर न निकलने और सरकार की कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जरूरत मंद लोगों को मास्क वितरण एवं कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काट कर गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। आमजन को समझाइस हेतु स्काउट मुख्यालय से चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट, महेश चंद पहाड़िया सचिव सवाई माधोपुर, शशी भूषण शर्मा सचिव खंडार, स्काउट मास्टर रविन्द्र कुमार जैन, जुगराज बैरवा, महावीर प्रसाद जैन, नेमराज बखोलिया, रोवर सुनील बैरवा, नगर परिषद से दिलीप माली, अनुराग शर्मा, अजय मेहरा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

लोगों को जागरूक करते स्काउट गाइड।

पॉजिटिव केस बढे तो अस्पतालों पर बढेगा प्रेशर, आमजन आपात स्थिति में ही छूट का उपयोग करे- कलेक्टर
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एक बार फिर आमजन से अपील की है कि जन अनुशासन पखवाडे में मिली छूट को आपात स्थिति में ही उपयोग में लें, घर में ही रहें, स्वयं और दूसरों का मनोबल बढाते रहें तथा कोरोना के लक्षण मिलते ही जॉंच करवायें, पॉजिटिव हैं तो चिकित्सक की सलाह माने तथा खुद के मन से ही कोई उपचार शुरू न करें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी ग्यारह सौ से अधिक एक्टिव पॉजिटिव केस है। इनमें से पचास के करीब मरीज अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने कहा कि अभी जिले में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, आवश्यक दवा, चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं है लेकिन बेवजह घर से बाहर निकल कर स्वयं और दूसरों का जीवन खतरे में न डालें। जिले में कोरोना से पीडित 97 प्रतिशत से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन इस दूसरी कोरोना लहर में दुर्भाग्य से रिकवरी रेट पहली लहर से कम है। कोरोना पीडित के स्वस्थ होने पर भी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के डेमेज होने के मामले सामने आये हैं। आमजन घर पर रहें, कोरोना का कम से कम संक्रमण हो तो वर्तमान में जो पॉजिटिव हैं, उनको जल्द से जल्द रिकवर करने में हैल्थ इन्फ्रास्ट्रकचर बेहतर स्थिति में रहेगा। आमजन की लापरवाही से केस बढे तो डॉक्टर, नर्सों, अस्पताल की सुविधाओं पर दबाव पडेगा और इससे संक्रमण की नई चैन शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Delhi: CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता पॉजिटिव, सीएम भी हुए क्वारेंटीन

आईटी सेवा में शामिल होने के चलते ई-मित्र लॉकडाउन से मुक्त
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुये ई-मित्र केन्द्रों का संचालन करने के निर्देश दिये हैं ताकि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अभी तक पंजीकरण से बच गये लोगों का पंजीकरण हो सके।
कलेक्टर ने बताया कि ई-मित्र आईटी सेवा में ष्शामिल है और आईटी सेवा से जुडी गतिविधियों को जन अनुशासन पखवाडे में छूट मिली हुई है।

जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तहसीलदार ने की दस एवं एसडीएम ने दो दुकाने सीज, 20 चालान काटकर वसूला 8 हजार का जुर्माना
सवाई माधोपुर।
जन अनुशासन पखवाडे (कर्फ्यू) में अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों, प्रतिष्ठानों के संचालन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां एवं प्रतिष्ठानों के खुले मिलने, गाइड लाइन का उल्लंघन मिलने पर दुकान सीज करने तथा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।  
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी जन अनुशासन पखवाडे के निर्देर्शोें एवं गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटे है। मंगलवार को सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया, मानटाउन थानाधिकारी कुसमलता एवं उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए दस दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। इसी प्रकार 20 लोगों एवं दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर आठ हजार रूपए के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Rajasthan: कोटा के Covid अस्पताल में Oxygen सप्लाई बंद होने से दो की मौत, क्षमता से 100 मरीज ज्यादा थे भर्ती

तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास मॉल में जूते चप्पल की दुकान, इंद्रा मार्केट में ज्वेलरी शॉप, बजरिया में एक बुक डिपो, शिव मार्केट में चार कपडा दुकाने, रिद्धि सिद्धी प्लाजा मंे एक दुकान, मानसरोवर कटले में टेलर की दुकान, फुट वीयर, रेडिमेड क्लोथ सहित कुल दस दुकानों को अनुमत नहीं होते हुए भी खुली मिलने पर 72 घंटे के लिए सीजर की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान सिंह की टीम ने सवाई माधोपुर शहर के सदर बाजार, खंडार रोड पर दो दुकानों को सीज किया। इसमें एक हेयर सैलून एवं एक इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की दुकान शामिल है। इसी प्रकार एसडीएम की टीम ने हरसहाय कटले में कपडे एवं मनिहारी की दुकानों के चालान भी बनाए। उन्होंने किराने की दुकान की आड में गुटखा-सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान काटे तथा इस प्रकार की सामग्री सीज की।

दुकान सीज करती तहसीलदार एवं टीम।

सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति अब सुबह 6 बजे से होगी
सवाई माधोपुर।
ग्रीष्म ऋतु एवं उपभोक्ताओं की मांग को मध्यनजर रखते हुए शहरी जल योजना सवाई माधोपुर में 22 अप्रेल से जलापूर्ति का समय सुबह साढे 6 बजे के स्थान पर सुबह 6 बजे से निर्धारित किया गया है। यह जानकारी सहायक अभियंता सरजन लाल मीना ने दी।

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित, टेस्ट कराने पर पॉजिटिव मिले

रणथम्भौर दुर्ग पर्यटकों के लिये 15 मई तक रहेगा बंद
सवाई माधोपुर।
कोरोना के बढते मामलों को देखते हुये आर्कियालॉजी सर्वे ऑफ इंडिया ने ऐतिहासिक रणथम्भौर दुर्ग को पर्यटकों के लिये 15 मई तक के लिये बंद कर दिया है। एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सम्बंधित अधिकारियों को इस आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं।

महावीर जयंती पर मांस बेचान पर पूर्ण रोक
सवाई माधोपुर।
भगवान महावीर जयन्ती पर 25 अप्रेल को जिले में बूचडखाने, मांस विक्रय दुकानें बंद रहेंगी। जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने बताया कि इसका उल्लंघन करने पर सम्बंधित फर्म, दुकान का लाइसेंस निलम्बित या निरस्त कर दिया जायेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US