कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल की कैरिज एण्ड वैगन शाखा के सक्रिय सदस्य नरेन्द्र खंगार द्वारा घर पर मास्क तैयार करके अपने ही साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों को वितरित करने का कार्य किया जा रहा है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रेलकर्मचारी अपने कार्य को बखूबी अंजाम देकर सुरक्षा, संरक्षा तथा समय पालन के साथ कार्य कर रहे हैं। साथ ही कोरोना जैसी भंयकर महामारी से लडऩे के लिये कोरोना योद्धा नरेन्द्र खंगार जो वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कैरिज एण्ड वैगन कोटा शाखा के सक्रिय सदस्य हैं, अपने ही घर पर मास्क तैयार करवाकर अपने साथ कार्य करने वाले रेलकर्मचारियों को वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। अब तक नरेन्द्र खंगार ने 800 मास्क तैयार करके रेलकर्मचारियों को वितरित करने का काम किया है।