गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब की ओर से 23 जून सुबह 10 बजे स्थानीय सरकारी अस्पताल में पी.पी.ई. किट का वितरण क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अनुज शर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा। क्लब सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता ने बताया कि गंगापुर सिटी में लॉयन्स क्लब की स्थापना 1982 में हुई थी। प्रथम बार एडिशनल सैकेटरी लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार के अथक प्रयासों से प्रान्त में 100 पी.पी.ई. किट वितरण के लिए लॉयन्स क्लब को दी है।
क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अनुज शर्मा ने प्रान्तीय लॉयन अशोक ठाकुर को धन्यवाद दिया है। साथ ही कार्यक्रम का संयोजक लॉयन कैलाश मंगलम एवं सह संयोजक लॉयन अरविन्द हुड्की वाले को बनाया गया है। कार्यक्रम का संयोजक लॉयन कैलाश मंलगम एवं सह संयोजक लॉयन अरविन्द हुड्की वाले ने क्लब के सभी सदस्यों से समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।