गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। उपखण्ड गंगापुर सिटी/वजीरपुर में अतिरिक्त जिला मजिस्टेऊट गंगापुर सिटी, उपजिला मजिस्टे्रट गंगापुरसिटी, तहसीलदार गंगापुर सिटी, तहसीलदार वजीरपुर, आयुक्तनगर परिषद गंगापुर सिटी एवं थानाधिकारी गंगापुर सिटी / उदेईमोड / सदर / पीलोदा / वजीरपुर द्वारा उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में विभिन्न भीड वाले स्थानों, बाजारों एवं ग्रामीण परिक्षेत्रों का भ्रमण कर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों / दुकानदारों को मास्क पहनकर कार्य करने / भ्रमण करने के लिए समझाया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वाले, मास्क का उपयोग नहीं करने वाले कुल 103 व्यक्तियों के चालान काटकर मौके पर ही कुल 20600 रुपए राशि का जुर्माना तथा 3 दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करवाने के लिए 1500 रुपए का मौके पर ही चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।
साथ ही भविष्य में सभी को कोविड-19 महामारी के चलते बचाव के लिए केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवायजरी का पालन करने के लिए पाबन्द किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क आदि का पूर्ण उपयोग करने हेतु सचेत किया गया।
गठित दलो द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम करने के लिए, सोशल डिस्टेंन्सिग एवं मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।