क्रिएटिव आईसीसीपी के प्रथम बैच के 62 में से 39 छात्रों का एडवांस के लिए चयन

जेईई मैंस के परीक्षा परिणाम में क्रिएटिव के छात्र अवि बंसल ने ऑल इण्डिया में 37वीं रैंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान
छात्र हेमंत बंसल की ऑल इण्डिया में 1879 वी रैंक
गंगापुर सिटी।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मैंस 2020 प्रवेश परीक्षा के परिणाम में क्रिएटिव आईसीसीपी व क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के छात्र रहे अवि बंसल ने ऑल इण्डिया में 37वीं रैंक प्राप्त कर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल और क्रिएटिव आईसीसीपी का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के नियमित छात्र हेमंत बंसल ने ऑल इण्डिया में 1879 वीं रैंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के 6 अन्य स्टूडेंट्स ने भी ऑल इण्डिया स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के 62 विद्यार्थियों ने क्रिएटिव आईसीसीपी के प्रथम बैच के माध्यम से जेईई मैंस 2020 प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 39 स्टूडेंटस का चयन जेईई एडवांस के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि यह परिणाम पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी तथ्यों के साथ दिया गया है।
प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा नर्सरी से 11वीं तक क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र अवि बंसल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता अध्यापक ने ऑल इण्डिया में 37वीं रैंक और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से लगातार अध्ययनरत छात्र हेमंत बंसल पुत्र मनोज बंसल ने ऑल इण्डिया में 1879वीं रैंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है।
इसी प्रकार नर्सरी कक्षा से अध्ययनरत छात्र गुलशन मीना पुत्र देवीलाल मीना ने एसटी वर्ग में आल इण्डिया में 173वीं रैंक और छात्र राहुल मीना ने एसटी वर्ग में आल इण्डिया में 336वीं रैंक प्राप्त की है। छात्र योगेश कुमार बैरवा पुत्र सम्पत लाल बैरवा ने एससी वर्ग मे ऑल इण्डिया मे 1140वीं रेंक प्राप्त की है। छात्रा अस्तुति शर्मा पुत्री अविनाश शर्मा ने आल इण्डिया में सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में 4794वीं रैंक और छात्र कौशल अग्रवाल पुत्र रमेशचन्द अग्रवाल ने ऑल इण्डिया में सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में 5432वीं रैंक प्राप्त की है। छात्र विवेक कटारिया ने ऑल इण्डिया में (ओबीसी) वर्ग में 5222वीं रेंक प्राप्त कर अपना, अपने परिवार का और गंगापुरसिटी का नाम रोशन किया है।
क्रिएटिव गु्रप ऑफ एज्युकेशन के प्रबंध निदेशक गौरव राज अग्रवाल ने जेईई मैंस प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सभी विद्यार्थियों व उनके पेरेंटस को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अनुशासन व संस्कार की शिक्षा भी देना रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव आईसीसीपी केन्द्र गंगापुर सिटी के पहले ही बैच में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के सानिध्य में रहते हुए बहुत कम खर्च में बिना किसी मानसिक तनाव के उम्मीदों से बढ़कर परिणाम दिया है। क्रिएटिव आईसीसीपी के गंगापुर सिटी कोर्डिनेटर प्रतीक जैन ने बताया कि जेईई मैंस प्रवेश परीक्षा में क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के इन सभी विद्यार्थियों ने क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में नियमित बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करते हुए क्रिएटिव आईसीसीपी के माध्यम से जेईई मैंस प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्रिएटिव आईसीसीपी केन्द्र पर नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से वर्तमान सत्र में 70 प्रतिशत कोर्स पूरा किया जा चुका है।