श्रीमद् भागवत कथा: निस्वार्थ भाव से करें प्रभु की भक्ति-सभापति

गंगापुरसिटी। शहर के समीप महूकलां में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कथा श्रवण का लाभ उठाया। इस मौके पर सभापति अग्रवाल ने कहा कि प्रभु की भक्ति निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। समाजसेवी धनेश शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक महेशचंद शर्मा की ओर से कांतिदेवी की स्मृति में आयोजित कथा में कथा वाचक आचार्य पंडित सुनहरी लाल पाराशर वृंदावन वालों ने श्रीकृष्ण-गोपियों की भक्ति प्रसंग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानव जीवन की सार्थकता के लिए कर्म को प्रधान मानते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपने कर्म को सच्चे भाव से करने व कर्म की सम्पूर्ण जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अभिषेक बंसल, प्रवीण शर्मा भारत विकास परिषद वाले, भूदेव प्रसाद शर्मा, आशीष, सुषमा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।