महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से. 02.12.2021

शिविरों में पट्टे एवं प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कान
प्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में ग्रामीणों रहा उत्साह
गुरूवार को 4 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरूवार को सवाई माधोपुर की ओलवाडा, चौथ का बरवाड़ा की आदलवाड़ा कलां, गंगापुर सिटी की अहमदपुर एवं बामनवास की मोरपा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया।
शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण करते हुए अधिकारी।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को
3 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को जिले की 3 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि शुक्रवार को सवाई माधोपुर की भदलाव, बौंली की कोडयाई एवं बामनवास की जीवद ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 29 से वार्ड नम्बर 34 के लिए पुरानी निजामत शहर में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 33 से 38 के लिए हायर सैकेण्डरी पार्क, गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

रबी की फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते है किसान
सवाई माधोपुर।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी सीजन 2021-22 के लिए किसान फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते है। इसके लिए जागरूकता रथ के माध्यम से किसानों को जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा हैं। जागरूकता रथों को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गांव गांव के लिए रवाना किया है।
किसान रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर 2021 तक करा सकते है। उप निदेशक कृषि रामराज मीना ने बताया कि कुल बीमित राशि का 1.5 (डेढ) प्रतिशत प्रीमियम किसानों को जमा करना पड़ेगा। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने रबी फसलों के लिए बीमा करने की अधिसूचना जारी कर दी है। रबी फसलों के बीमा कराने कि अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2021 है। उप निदेशक कृषि ने बताया कि जिन किसानों को अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना है, वे किसान सम्बंधित बैंक में 24 दिसम्बर तक लिखित में घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस वर्ष से फसलों का बीमा करवाना किसानों के लिए पूर्णतया स्वैच्छिक है। किसान अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए बाध्य नहीं है। रबी फसल मौसम में बीमा हेतु जिले के लिए बजाज एलाइंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। फसल बीमा योजना में फसलों की बुवाई से कटाई तक विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के उत्पादन में होने वाली कमी के अनुसार सम्बंधित बीमित किसानों को फसलों में हुए नुकसान का क्लेम देने का प्रावधान है। रबी फसलों के बीमा हेतु किसानों को कुल बीमित राशि का  केवल 1.5  प्रतिशत ही प्रीमियम के रूप में जमा करना है। शेष राशि केंद्र व राज्य सरकार जमा कराएगी।
जिले में रबी मौसम हेतु अधिसूचित फसलों की कुल बीमित राशि व कृषक द्वारा जमा कराने वाली प्रीमियम राशि चना हेतु रुपए 1042.57 प्रति हेक्टेयर है इसकी बीमित राशि रूपए 69 हजार 505 प्रति हैक्टेयर है। सरसों हेतु प्रीमियम राशि रुपए 1037.71 प्रति हेक्टेयर व बीमित राशि रुपए 69 हजार 181 प्रति हैक्टेयर है एवं गेहूँ हेतु प्रीमियम राशि रुपए 1092.63 प्रति हैक्टर है व बीमित राशि रुपए 72 हजार 842 प्रति हैक्टर है।
ऋणी, गैर ऋणी एवं बटाईदार कृषक भी करा सकते है अपनी फसलों का बीमाः- उप निदेशक ने बताया की जिन किसानों ने रबी 2021 हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, व्यावसायिक बैंक एवं भूमि विकास बैंक, सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों से 31 दिसम्बर 2021 तक अल्पकालीन फसली ऋण लिया है, वे किसान सम्बंधित संस्था से अपनी फसलों का बीमा करवायें। गैर ऋणी एवं बटाईदार कृषक भी नजदीकी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ई मित्र या अन्य बैंकों के माध्यम से अपने खाते से 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि कटवाकर फसलों का बीमा करवा सकते हैं। बटाईदार कृषकों को मूल खातेदार से इस विषय में शपथ पत्र देना होगा। गैर ऋणी कृषकों को बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमाबंदी की नकल, पटवारी द्वारा जारी बुवाई प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बैंक या नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर फ़सलों का बीमा करवाएं।
गारंटी से कम पैदावार होने पर मिलता है फसल बीमा क्लेमः-फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों की उपज यदि गारंटी उपज से कम होती है, तो राज्य सरकार द्वारा आयोजित फसल कटाई प्रयोग के आधार पर उपज के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बीमित फसलों का क्लेम सम्बंधित किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा दिया जाता है।
प्राकृतिक आपदाओं से फसलों में नुकसान होने पर बीमा क्लेमः- कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों से खड़ी फसल (बुवाई से कटाई) में सूखा, लम्बी सूखा अवधि, बाढ़, जलप्लावन, कीट एवं व्याधि, भू-स्खलन, प्राकृतिक आग, बिजली गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, आंधी, समुद्री तूफान, भंवर एवं बवंडर से होने उपज में नुकसान के लिए व्यापक जोखिम बीमा राज्य सरकार द्वारा संपादित फसल कटाई प्रयोगों से प्राप्त उपज आंकड़ों के आधार पर एवं फसल कटाई उपरांत सूखने के लिए खेत में काटकर फैलाकर छोड़ी गई फसल को कटाई के बाद 14 दिन तक चक्रवात, चक्रवाती वर्षा, असामयिक वर्षा तथा ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान होने वाले नुकसान का क्लेम व्यक्तिगत आधार पर देय है।
बीमित फसलों में नुकसान होने पर 72 घण्टे में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराएः-बीमित फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने पर किसान फसल बीमा कम्पनी  बजाज एलियांज जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर नम्बर 18002095959 पर फसल खराब होने के 72 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराएं या सात दिवस तक लिखित में सम्बंधित बैंक शाखा, कृषि विभाग या बीमा कंपनी को दे सकते हैं।

टमाटर की फसल के लिए भी फसल बीमा 31 दिसंबर तक
सवाई माधोपुर।
रबी 2021-22 फसल मौसम के लिए एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से ऋणी व गैर ऋणी एवं बटाईदार कृषकों के लिए जिले में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सहायक निदेशक उद्यान चन्दप्रकाश बडाया ने बताया कि योजना के तहत जिले में रबी 2021-22 मौसम के तहत टमाटर फसल आदि सूचित है। जिसका बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है। बीमा टमाटर फसल बीमित राशि 84 हजार रूपये प्रति हैक्टेयर है। जिसका कृषक द्वारा 5 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा। उन्होंने बताया कि बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800116515 पर बीमा से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही नजदीकी कृषि कार्यालय या उद्यान कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

शिविर में ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी का चेहरा खिला
सवाई माधोपुर.
खिदरपुर जादौन निवासी जगदीश साहू पुत्र लक्ष्मीनारायण साहू की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। जगदीश साहू को पूर्व में सही मार्गदर्शन नहीं मिलने और जानकारी के अभाव में वह विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा था।
ग्राम पंचायत खिदरपुर जादौन में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जगदीश साहू को श्रम विभाग की ओर से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जगदीश साहू ने श्रम विभाग में श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया। श्रम विभाग द्वारा जगदीश साहू के आवेदन की जांच की गई। इसके बाद श्रम विभाग द्वारा शिविर में ही जगदीश साहू का ई-श्रम कार्ड जारी किया गया।
शिविर प्रभारी बंशीधर योगी एवं तहसीलदार खण्डार के हाथों श्रम कार्ड पाकर जगदीश साहू बहुत खुश हुआ। ई-श्रम कार्ड बनने से अब जगदीश साहू श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेगा और साथ ही जगदीश साहू का 2 लाख तक का बीमा भी हो जायेगा। जगदीश साहू ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की और बताया कि आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जगदीश साहू को ई-श्रम कार्ड देते शिविर प्रभारी बंशीधर योगी एवं खण्डार तहसीलदार।

शिविर में विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ मिला
सवाई माधोपुर।
ग्राम खिदरपुर जादौन निवासी श्यामा देवी पत्नि मुरारीलाल गुर्जर एक विधवा महिला है जिसके पति के मृत्यु हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। आर्थिक स्थिति सही होने से श्यामा देवी अपने 3 बच्चों की देखभाल करने में परेशानी हो रही थी। श्यामा देवी द्वारा विधवा पेंशन का आवेदन पूर्व में किया गया लेकिन उसको विधवा पेंशन का लाभ भी नहीं मिला। श्यामा देवी ने विधवा पेंशन योजना में नाम जुड़वाने के लिए विभाग और अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। श्यामा देवी का नाम विधवा पेंशन योजना में नहीं जुड पाया।
खिदरपुर जादौन में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में श्यामा देवी ने शिविर में विधवा पेशन का आवेदन शिविर प्रभारी को दिया। शिविर प्रभारी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विधवा पेंशन का आवेदन की जाँच कर श्यामा देवी की विधवा पेंशन चालू करने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन की जाँच के पश्चात् आवेदन स्वीकृत कर मौके पर ही श्यामा देवी की विधवा पेंशन चालू की गयी। साथ ही श्यामा देवी से पालनहार योजना का आवेदन करवाकर पालनहार योजना का लाभ भी विभाग द्वारा दिया गया। श्यामा देवी को अब विधवा पेंशन के तहत 500 रूपये प्रतिमाह तथा पालनहार योजना में तीनों बच्चों को 3 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। श्यामा देवी यह सहायता पाकर बहुत खुश हुई और उसका चेहरा खुशी से खिल गया। उसने प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की और बताया कि आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में श्यामा देवी को विधवा पेंशन योजना की प्रति देते हुए।

पट्टा मिलने से मिला अपनी जमीन का मालिकाना हक
सवाई माधोपुर.
भूरी पहाड़ी निवासी पप्पू धोबी पुत्र प्रभू धोबी काफी दिनों से पट्टा बनवाने का प्रयास कर रहा था इसके लिए इन्होंने ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति में कई बार आवेदन किया, लेकिन इनकी जमीन का पट्टा जारी नहीं हुआ। पट्टा जारी नहीं होने से पप्पू बहुत परेशान था, क्योकी इन्हें खुद की जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा था। पट्टा जारी नहीं होने और मालिकाना हक प्राप्त नहीं होने से पप्पू को बैंक से ऋण भी नहीं मिल रहा था। पट्टा नहीं बनने से विभिन्न पंचायतीराज योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, छप्पर योजना आदि का लाभ भी पप्पू को नहीं मिला पा रहा था।
ग्राम पंचायत भूरीपहाड़ी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पप्पू ने पट्टा प्राप्ति का आवेदन शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के समक्ष रखा। इस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा जारी करने निर्देश दिये।
शिविर प्रभारी एवं उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी ने शिविर में ही पप्पू धोबी पुत्र प्रभू धोबी को पट्टा वितरण किया। पट्टा मिलने से अब पप्पू को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल गया और वह पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं एवं बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। पट्टा प्राप्त होने पर पप्पू ने खुशी जाहिर की और बताया कि आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हूँ।

पट्टा प्राप्त करती लाभार्थी।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 3 दिसंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक में समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों पर सुनवाई के साथ ही जनसुनवाई भी की जाएगी। एडीएम ने समिति की बैठक में संबंधित को नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

खातेदारी रेकार्ड में रामपाल का नाम हुआ शुद्ध
भूमि रेकार्ड में नाम सही होने से मिल सकेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत झनुन में आयोजित शिविर में ग्राम थडी निवासी रामपाल पुत्र नारायण ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम थड़ी में मेरी खातेदारी भूमि है जिसमे मेरा नाम रामनाथ पुत्र नारायण जाति बैरवा दर्ज है, जबकि मेरा सही नाम रामपाल पुत्र नारायण है जिसके कारण मुझे समस्त सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा था।
ग्राम पंचायत झनुन में आयोजित शिविर में रामपाल ने प्रार्थना पत्र लेकर तहसीलदार के समक्ष उपस्थित हुआ। इस पर तहसीलदार बृजेश कुमार शिहरा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पटवारी व गिरदावर को बुलाया और तुरंत कार्यवाही कर प्रकरण का निपटारा करने के निर्देश दिये। प्रकरण की जांच के बाद रामपाल का नाम खातेदारी भूमि में सही कर दिया गया। खातेदारी भूमि में नाम दुरूस्त होने से रामपाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। रामपाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ऐसे शिविरों का आयोजन प्रतिवर्ष करे। ताकि गरीबों को सहायता मिल सके।

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में खातेदारी रेकार्ड में नाम शुद्धि का प्रमाण पत्र प्राप्त करता रामपाल पुत्र नारायण।